हमीरपुर: वन रैंक वन पेंशन को अपने कार्यकाल की सबसे बड़ी उपलब्धि गिना रही मोदी सरकार पर पूर्व सैनिक कल्याण संघर्ष संघ हमीरपुर ने झूठा करार दिया है. संघ का दावा है कि वन रैंक वन पेंशन के लिए जंतर मंतर पर धरने के दौरान जमा करवाए गए उनके बहादुरी के मेडल भी जंग खाकर खत्म हो जाएंगे, लेकिन सरकार इस सुविधा को सही ढंग से शुरू नहीं करेगी.
जिले में रहने वाले पूर्व सैनिकों ने केंद्र सरकार और पीएम नरेंद्र मोदी को झूठ न फैलाने की नसीहत दी है. वायु सेना से रिटायर स्क्वॉर्डन लीडर बृजलाल धीमान का कहना है कि पहले रिटायर्ड हो चुके सैनिकों और अब होने वाले सैनिकों की पेंशन में 6 हजार का अंतर है.
पूर्व सैनिक अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि वन रैंक वन पेंशन लागू करना केंद्र सरकार के बस में नहीं है तो वह 1962, 1965, 1971 की लड़ाई में बहादुरी से देश की सेवा करने वाले और सकुशल घर लौटे पूर्व सैनिकों के साथ छलावा न करें. उन्होंने कहा कि देश में वन रैंक वन पेंशन नहीं बल्कि वन रैंक 8 पेंशन व्यवस्था लागू है.
88 वर्षीय पूर्व सैनिक बृजलाल धीमान का कहना है कि साल 2014 में जंतर मंतर पर धरने के दौरान जमा करवाएं गए मेडल जंग खाकर खत्म हो जाएंगे इस बात का उन्हें डर है. केंद्रीय मंत्री जेटली एक वकील हैं और वह वकील की तरह ही कार्य कर रहे हैं. यह वन रैंक 8 पेंशन जेटली की ही देन है.