हमीरपुरः प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय हमीरपुर में शास्त्री अध्यापकों के 19 पदों को बैचवाइज आधार पर भरने के लिए मूल्यांकन प्रक्रिया आयोजित की गई. इसके लिए पात्र अभ्यर्थी सुबह से ही कार्यालय पहुंचना शुरू हो गए थे. अभ्यर्थियों में खासा उत्साह देखा गया. प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय हमीरपुर में दर्जनों अभ्यर्थियों ने इस प्रक्रिया में भाग लिया.
उपनिदेशक ने दी जानकारी
बलवंत सिंह नड्डा उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा विभाग हमीरपुर ने कहा शास्त्री के पदों के लिए मूल्याकंन प्रक्रिया का आयोजन किया गया है. दिव्यांग श्रेणी में दो पद शास्त्री के भरे जाएंगे. इसके लिए डीसी के निगरानी और अगुआई में प्रक्रिया पूरी की जाएगी.
मूल्यांकन प्रक्रिया में दोपहर तक हमीरपुर जिला के 45 और दूसरे जिला के 30 अभ्यर्थियों ने भाग लिया था. अभ्यार्थियों की मूल्यांकन प्रक्रिया शाम पांच बजे तक जारी रहेगी. हालांकि बुधवार को 16 पदों को भरने के लिए ही ये प्रक्रिया शुरू की गई थी. इनमें से तीन पद गुरुवार को डीसी ऑफिस कार्यालय में भरे जाएंगे. इनमें दो पद दिव्यांगों के और एक पद स्पोर्टस कोटे से भरा जाना है.
ये भी पढ़ें: यहां बिटिया के जन्म पर बर्फ के बीच थिरकता है पूरा गांव, जश्न मनाकर करते हैं बेटी का स्वागत