सुजानपुर: कोरोना महामारी से बचाव के लिए लॉकडाउन के बावजूद देश में कोरोना पॉजिटिव मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ऐसे में सरकार द्वारा भी देश और प्रदेश में लॉकडाउन बढ़ाने का विचार किया जा रहा है. सुजानपुर में लॉकडाउन और कर्फ्यू को आगे बढ़ाए जाने को लेकर ईटीवी भारत ने लोगों के साथ बातचीत की.
बातचीत के दौरान अधिकतर लोगों ने लॉकडाउन बढ़ाने का समर्थन किया. लोगों ने ईटीवी संवाददाता को बताया कि कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और ऐसे में लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने में ही समझदारी है.
सुजानपुर के स्थानीय सुनील सिंह का कहना है कि सरकार को कोरोना वायरस के लिए लगाए गए लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाना चाहिए, ताकि कोरोना वायरस पूरी तरह से खत्म हो सके. स्थानीय सब्जी विक्रेता बंटू का कहना है कि अभी तक कोरोना पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है, इसलिए लॉकडाउन को आगे बढ़ाया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार को 14 अप्रैल के बाद लॉकडाउन को जारी रखना चाहिए.
वहीं, स्थानीय निवासी बुद्धि सिंह का कहना है कि कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है, जिसके चलते लॉकडाउन और कर्फ्यू जारी रहना चाहिए. राजन का कहना है कि हिमाचल में कोरोना के केस बढ़ते जा रहे हैं, इसलिए अभी 14 अप्रैल से आगे भी लॉकडाउन जारी रहना चाहिए ताकि कोरोना जैसी विश्वव्यापी महामारी पर काबू पाया जा सके.