हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक अधिकारी एवं कर्मचारी संघ ने बोर्ड मीटिंग के चलते आंदोलन को स्थगित करने का निर्णय लिया है. संघ ने कहा कि अगर बोर्ड मीटिंग में संघ की मांगों को नहीं माना गया, तो आंदोलन को दोबारा शुरू किया जाएगा. इस दौरान बैंक का जो भी नुकसान होगा और बैंक के ग्राहकों को जो दिक्कतें होंगी इसकी पूरी जिम्मेदारी बैंक के अध्यक्ष और बैंक के निदेशक मंडल की होगी.
हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक अधिकारी एवं कर्मचारी संघ के चेयरमैन डीसी शर्मा ने यह बात हमीरपुर में आयोजित बैठक में कही. उन्होंने कहा कि चार मार्च को मैनजेंट ने कार्यसमिति को बुलाया था. इस दौरान संघ की अधिकतर मांगों को 13 मार्च को होने वाली निदेशक मंडल की बैठक में हल करवाने का आश्वासन दिया है.
संघ के चेयरमैन डीसी शर्मा ने कहा कि बोर्ड की बैठक में यह मांगों पूरी हो जाती हैं, तो आंदोलन को स्थगित कर दिया जाएगा. संघ ने निर्णय लिया था कि 21 मार्च को बैंक मुख्यालय मंडी में धरना प्रदर्शन और 11 अप्रैल को प्रदर्शन के साथ-साथ सभी निदेशक मंडल के सदस्यों को ज्ञापन दिया जाना था. इसके अलावा 27 अप्रैल को एक दिन की हड़ताल करने का निर्णय लिया गया था. मैनेजमेंट की तरफ से दिए गए आश्वासन के दृष्टिगत मांगों का हल नहीं निकला, तो संघ इस आंदोलन को पुन: शुरू करेगा.
ये भी पढ़ें: धर्मशाला स्मार्ट सिटी का 80 फीसदी पैसा यस बैंक में जमा, संकट में करोड़ों की परियोजना!