हमीरपुर: शनिवार को वन मंडल हमीरपुर के कर्मचारियों ने विश्व पर्यावरण दिवस मनाया. इस दौरान वन विभाग के कर्मचारियों ने जिला मुख्यालय स्थित चिल्ड्रन पार्क की साफ-सफाई की. इस दौरान कर्मचारियों ने पर्यावरण और वनों को बचाने की शपथ ली. कोरोना काल के कारण इस बार विश्व पर्यावरण दिवस सूक्ष्म रूप से मनाया गया. जानकारी के मुताबिक जिला हमीरपुर में 5 वन रेंज है, इन सभी वन रेंज के अधिकारियों को उनके आस-पास के पार्को को साफ रखने के निर्देश दिए गए थे.
चिल्ड्रन पार्क में साफ-सफाई
डीएफओ हमीरपुर एलसी वंदना ने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस पर वन विभाग के कर्मचारियों ने जिला मुख्यालय स्थित चिल्ड्रन पार्क में साफ-सफाई की. इसके अलावा कर्मचारियों ने वनों को आग और अन्य नुक्सान से बचाने के लिए शपथ ली. उन्होंने सभी लोगों से अपील की है कि वनों को आग से बचाएं और अधिक से अधिक पौधारोपण करें.
प्रोटोकाल के तहत मनाया पर्यावरण दिवस
बता दें कि हर वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस पर जिले भर में जगह-जगह पौधरोपण किया जाता था. सभी स्कूलों और शिक्षण संस्थानों में भी विद्यार्थियों और अध्यापकों द्वारा पौधरोपण किया जाता है लेकिन इस बार कोरोना महामारी के कारण सभी शिक्षण संस्थान बंद पड़े हैं. इसी के चलते इस बार पर्यावरण दिवस कोरोना प्रोटोकाल को ध्यान में रखते हुए मनाया गया.
ये भी पढ़ें: केंद्र और राज्य सरकार पर बरसे जीआर मुसाफिर, लगाए ये आरोप