हमीरपुर: विद्युत उपमंडल कक्कड़ के तहत बौडू सेक्शन में बिजली चोरी का मामला सामने आया है. बिजली बोर्ड ने ठेकेदार के कर्मचारियों को विद्युत चोरी करते रंगे हाथों पकड़ा है. यहां ठेकेदार के कर्मचारियों द्वारा बिजली मेन लाइन से चोरी की जा रही थी.
जानकारी के अनुसार सोमवार को हमीरपुर जिला के विद्युत उपमंडल कक्कड़ के बौडू सेक्शन में एक आउटसोर्स कर्मचारी ने लहाड़ी, रोपड़ी गांव के एक घर में बिजली के बिल की रीडिंग और बिल देने पहुंचा. इस दौरान आउटसोर्स कर्मचारी प्रवीण कुमार ने पाया कि मीटर की सील तोड़कर बिजली चोरी की जा रही है. आउटसोर्स कर्मचारी ने सबसे पहले इसकी रिपोर्ट विद्युत विभाग के जेई चंद्रकांत को दी. इसकी सूचना एसडीओ एवं एक्सईएन को भी दी गई.
एक्सईएन विद्युत बोर्ड केके भारद्वाज ने बताया कि बिजली चोरी करते ठेकेदार के लेबर को पकड़ा गया है. मौके पर ही ठेकेदार से जुर्माना वूसला गया है. दोषी व्यक्ति के खिलाफ बिजली चोरी करने पर 16 हजार 711 रुपये जुर्माना डाला गया है. बिजली बोर्ड ने नियमानुसार एक साल का किराया वसूल किया है.उन्होंने कहा कि विभाग बिजली चोरों के खिलाफ सख्ती से निपटेगा.
ये भी पढ़ें: 'अपने मंत्रियों पर लगाम लगाएं जयराम, खुलेमंच पर न करें अधिकारियों की बेइज्जती'