हमीरपुर: जिला के नादौन उपमंडल की फतेपुर पंचायत में एक वृद्ध महिला अपने पोते के साथ शेड में रह रही है. करीब 5 महीने से इस तरह रहने के बाद शुक्रवार को वृद्ध महिला डीसी हमीरपुर के पास अपनी फरियाद लेकर पहुंची. वृद्ध महिला का कहना है कि उसके नाबालिग पोते के मां-बाप गुजर चुके हैं. पोता उसके साथ कच्चे मकान में रहता था. इस मकान का गिराकर नए मकान का कार्य पंचायत के सहयोग से शुरू करना था. मकान का काफी हिस्सा गिरा दिया गया है. अब उसका ही एक बेटा मकान बनाने में अड़चन पैदा कर रहा है. इस कारण बीते पांच महीने से वृद्धा और पोता एक शेड में जीवन काट रहे हैं.
पंचायत के तहत बन रहा नया मकान
वृद्ध महिला तारो देवी ने बताया है कि वह गांव व डाकघर फतेहपुर की निवासी है. महिला ने बताया कि उसके तीन पुत्रों में से मनजीत कुमार की मृत्यु हो चुकी है. इसका नाबालिग बेटा रितिक इसके साथ रहता है. पोते ने पंचायत में मकान निर्माण के लिए आवेदन किया है. पुराना मकान रिहायश के काबिल नहीं है, जिसे हटाकर इसी जगह पर नया मकान तैयार करना है.
बेटा और बहु कर रहे परेशान
मकान को नए सिरे से बनाने का काम शुरू किया गया है, लेकिन उसका एक बेटा और बहू निर्माण कार्य में अड़चन पैदा कर रहे हैं. जिससे उन्हें खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. महिला ने बताया कि उसके दोनों बेटों ने अपने अलग-अगल मकान बना लिए हैं. ऐसे में अब वह नाबालिग पोते की भूमि का हड़पना चाहते हैं. महिला ने उपायुक्त से गुहार लगाई है कि बेटे को नाबालिग पोते की भूमि पर कब्जा करने से रोका जाए. साथ ही उनकी जान-माल की सुरक्षा भी सुनिश्चित की जाए.
पढ़ें: कांग्रेस विधायक सुक्खू पर झूठा चुनाव शपथपत्र देने का आरोप, जांच के आदेश जारी
पढ़ें: नगर निगम चुनाव सोलन: बागियों प्रत्याशियों को मनाने का दौर शुरू, खुद सोलन पहुंचे कुलदीप राठौर