हमीरपुरः जिला में सरकारी स्कूलों में परीक्षाओं की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. शिक्षा विभाग ने इसके लिए शेड्यूल तैयार कर लिया है. स्कूलों को माइक्रो लेवल पर प्लान तैयार करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं. पहली से चैथी कक्षा तक की परीक्षा ऑनलाइन होगी. इसके लिए 17 से 30 मार्च की तिथि निर्धारित की गई है. इसके अलावा छठी व सातवीं कक्षा की परीक्षाएं 10 मार्च से शुरू होंगी.
प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक ने दी जानकारी
प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक बीके नड्डा ने बताया कि पहली से चैथी कक्षा तक की परीक्षाएं ऑनलाइन ही आयोजित होंगी. इसके लिए 17 से 30 मार्च की तिथियां निर्धारित की गई हैं. इसके अलाव छठी और सातवीं कक्षा की परीक्षाएं स्कूलों में ली जाएंगी. इसके लिए व्यापक प्रबंध किए जाएंगे. इसके लिए स्कूलों को निर्देश भी जारी किए गए हैं. समय रहते माइक्रो लेवल पर स्कूल प्रबंधन इन तैयारियों को सुनिश्चित करेंगे.
नियमित कक्षाओं में शिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यार्थी
जिला के सरकारी स्कूलों में इन दिनों नियमित कक्षाओं में विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे. अब धीरे-धीरे स्कूलों में विद्यार्थियों की हाजिरी का ग्राफ भी बेहतर नजर आने लगा है. परीक्षाओं से पहले यह कक्षाएं बच्चों की पढ़ाई के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही हैं. इन दिनों हमीरपुर जिला के साथ ही प्रदेशभर में छोटी कक्षाओं के साथ ही इन दिनों 11वीं और 12वीं की कक्षाएं भी नियमित रूप से ली जा रही हैं.
ये भी पढ़ें: बजट सत्र: राज्यपाल के अभिभाषण पर विपक्ष का हंगामा