ETV Bharat / state

हमीरपुर: वार्ड नंबर 8 की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में घरों में घुस रहा नाले का पानी - Municipal Council Hamirpur news

नगर परिषद हमीरपुर के वार्ड नंबर 8 की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में बरसात के पहली बार ऐसे ही लोगों के लिए आफत बन गई है. यहां पर नाले का पानी घरों में घुस रहा है. यहां तक की गाड़ियां भी इस पानी की चपेट में आ गई हैं. जिससे गाड़ियों को भी काफी नुकसान पहुंचा है, जबकि यहां पर स्थानीय प्रशासन और नगर परिषद के नुमाइंदे सूचना के बावजूद भी समस्या के समाधान के लिए कोई कदम नहीं उठा रहे हैं.

city council hamirpur news, नगर परिषद हमीरपुर न्यूज
डिजाइन फोटो.
author img

By

Published : Jul 13, 2021, 7:34 PM IST

हमीरपुर: नगर परिषद हमीरपुर (Municipal Council Hamirpur) के वार्ड नंबर 8 की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में बरसात के पहली बार ऐसे ही लोगों के लिए आफत बन गई है. यहां पर नाले का पानी घरों में घुस रहा है. पिछले दिनों हुई बारिश से यहां पर कई घरों में नाले का पानी घुस गया. जिस वजह से लोगों का काफी नुकसान हुआ है.

यहां तक की गाड़ियां भी इस पानी की चपेट में आ गई हैं. जिससे गाड़ियों को भी काफी नुकसान पहुंचा है, जबकि यहां पर स्थानीय प्रशासन और नगर परिषद के नुमाइंदे सूचना के बावजूद भी समस्या के समाधान के लिए कोई कदम नहीं उठा रहे हैं.

स्थानीय निवासी डॉ. सुदर्शन का कहना है कि नाले दूसरी छोर पर निर्माण कार्य के वजह से नाले की चौड़ाई कम हो गई है जिस वजह से दिक्कत पेश आ रही है. उनके घर में पानी घुसने से उन्हें परेशानी पेश आई है उनकी गाड़ी भी घर में पानी भरने की वजह से खराब हो गई है. उन्होंने कहा कि नगर परिषद को इस नाले का चैनलाइजेशन करना चाहिए.

स्थानीय निवासी अवधेश का कहना है कि स्थानीय प्रशासन और नगर परिषद को इस मामले में जल्द कार्रवाई करनी चाहिए ताकि यहां पर समस्या का समाधान हो सके. उन्होंने मांग उठाई है कि मौके पर आकर अधिकारी जायजा लेने तथा यहां पर नाले के साइड में रिटेनिंग वॉल भी लगाई जाए.

वीडियो रिपोर्ट.

वार्ड नंबर 8 रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के महासचिव चेतराम का कहना है कि प्रशासन को यहां पर समस्या के समाधान के लिए कदम उठाने चाहिए ताकि भविष्य में इस तरह की दिक्कत पेश ना आए.

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से यहां पर मांग उठाई है कि नाले के किनारे जो निर्माण कार्य चल रहे हैं उन पर निगरानी रखी जाए. इसके अलावा ना ले के चैनलाइजेशन के लिए भी कदम उठाए जाएं, ताकि भविष्य में लोगों को यहां पर नुकसान न उठाना पड़े. वहीं, जब इस बारे में स्थानीय पार्षद विनय कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि समस्या के समाधान के लिए जल्द ही कदम उठाए जाएंगे.

ये भी पढ़ें- तीसरी लहर को देखते हुए प्रदेश सरकार की तैयारियां पूरी, पर्यटकों पर रखी जा रही निगरानी

हमीरपुर: नगर परिषद हमीरपुर (Municipal Council Hamirpur) के वार्ड नंबर 8 की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में बरसात के पहली बार ऐसे ही लोगों के लिए आफत बन गई है. यहां पर नाले का पानी घरों में घुस रहा है. पिछले दिनों हुई बारिश से यहां पर कई घरों में नाले का पानी घुस गया. जिस वजह से लोगों का काफी नुकसान हुआ है.

यहां तक की गाड़ियां भी इस पानी की चपेट में आ गई हैं. जिससे गाड़ियों को भी काफी नुकसान पहुंचा है, जबकि यहां पर स्थानीय प्रशासन और नगर परिषद के नुमाइंदे सूचना के बावजूद भी समस्या के समाधान के लिए कोई कदम नहीं उठा रहे हैं.

स्थानीय निवासी डॉ. सुदर्शन का कहना है कि नाले दूसरी छोर पर निर्माण कार्य के वजह से नाले की चौड़ाई कम हो गई है जिस वजह से दिक्कत पेश आ रही है. उनके घर में पानी घुसने से उन्हें परेशानी पेश आई है उनकी गाड़ी भी घर में पानी भरने की वजह से खराब हो गई है. उन्होंने कहा कि नगर परिषद को इस नाले का चैनलाइजेशन करना चाहिए.

स्थानीय निवासी अवधेश का कहना है कि स्थानीय प्रशासन और नगर परिषद को इस मामले में जल्द कार्रवाई करनी चाहिए ताकि यहां पर समस्या का समाधान हो सके. उन्होंने मांग उठाई है कि मौके पर आकर अधिकारी जायजा लेने तथा यहां पर नाले के साइड में रिटेनिंग वॉल भी लगाई जाए.

वीडियो रिपोर्ट.

वार्ड नंबर 8 रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के महासचिव चेतराम का कहना है कि प्रशासन को यहां पर समस्या के समाधान के लिए कदम उठाने चाहिए ताकि भविष्य में इस तरह की दिक्कत पेश ना आए.

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से यहां पर मांग उठाई है कि नाले के किनारे जो निर्माण कार्य चल रहे हैं उन पर निगरानी रखी जाए. इसके अलावा ना ले के चैनलाइजेशन के लिए भी कदम उठाए जाएं, ताकि भविष्य में लोगों को यहां पर नुकसान न उठाना पड़े. वहीं, जब इस बारे में स्थानीय पार्षद विनय कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि समस्या के समाधान के लिए जल्द ही कदम उठाए जाएंगे.

ये भी पढ़ें- तीसरी लहर को देखते हुए प्रदेश सरकार की तैयारियां पूरी, पर्यटकों पर रखी जा रही निगरानी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.