हमीरपुर: जिला कराटे ऐसोसिएशन हमीरपुर 31 अगस्त से एक सितंबर तक दो दिवसीय जिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन करवाने जा रहा है. एसोसिएशन के अध्यक्ष अरूण डोगरा ने बताया कि इस दौरान जिला और राज्य कराटे एसोसिएशन से जुड़े हुए क्लब, खिलाड़ी और टीमें ही इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले पाएंगी. अरूण डोगरा ने बताया कि इस दो दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन गौतम कालेज के हॉल में करवाया जाएगा.
आयोजन के दौरान काता और कुमिते दो तरह की प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी, जिसमें खिलाड़ी विभिन्न वर्गों में भाग ले सकते हैं. जिला स्तरीय प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ी इसके बाद राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपना हुनर दिखाएंगे.
बता दें कि जिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में एसपी हमीरपुर अर्जित सेन ठाकुर बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे. वह प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को बेहतर प्रर्दशन करने के लिए कुछ टिप्स भी देंगे.