भोरंज/हमीरपुर: उपमंडल भोरंज के अन्तर्गत हमीरपुर जिला जूडो संघ द्वारा जिला स्तरीय जूडो प्रतियोगिता का आयोजन साईं विजन पब्लिक स्कूल भरेड़ी में संपन्न हुआ. इस प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि डीएस चंदेल टेक्निकल डायरेक्टर हिमाचल प्रदेश जूडो संघ के कर कमलों द्वारा किया गया. इस प्रतियोगिता में हमीरपुर जिला के 70 खिलाड़ियों ने भाग लिया.
प्रतियोगिता में सीनियर, जूनियर, सब जूनियर लड़के और लड़कियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में जूडो खेल से संबंधित बहुत महत्वपूर्ण जानकारी दी.
स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित
इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि को एसडीसीए एकेडमी के चेयरमैन संजय कुमार ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. संघ के महासचिव रविंद्र सिंह पटियाल ने बताया कि इस प्रतियोगिता से खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता जो 24 मार्च 2021 से लेकर 27 मार्च 2021 तक शिमला में आयोजित की जा रही हैं. इसमें हमीरपुर जिला की टीम भाग लेगी.
संघ के प्रधान और पूरी कार्यकारिणी ने राज्य जूडो संघ के सहसचिव रमेश चौहान का भी आभार प्रकट किया. इस मौके पर एसडीसीए के चेयरमैन संजय कुमार, कोच दिनेश कुमार, राष्ट्रीय जुडो खिलाड़ी अनूप शर्मा, देवेंद्र शर्मा इत्यादि उपलब्ध रहे. इस मौके पर एसडीसीए के चेयरमैन संजय कुमार, कोच दिनेश कुमार, राष्ट्रीय जुडो खिलाड़ी अनूप शर्मा, देवेंद्र शर्मा इत्यादि उपलब्ध रहे.
ये भी पढ़ें- Weather Update: 18 मार्च तक ऊपरी क्षेत्रों में मौसम रहेगा खराब