हमीरपुर: 66वां अखिल भारतीय सहकारिता सप्ताह के उपलक्ष्य पर जिला सहकारी विकास संघ हमीरपुर के तत्वधान में जिला स्तरीय सहकारिता दिवस समारोह गसोता कृषि सेवा सहकारी सभा सीमित के प्रांगण में मनाया गया.
इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की, जबकि यशवीर सिंह पटियाल अध्यक्ष जिला सहाकारी विकास संघ हमीरपुर ने समारोह की अध्यक्षता की. मुख्यातिथि प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने सहकारी फलैग को फहराकर कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
मुख्यातिथि प्रेम कुमार धूमल ने सहकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए जिला में प्रथम स्थान पर रहने के लिए बनी कृषि समिति, दूसरे स्थान पर रहने के लिए चौरी सहकारी समिति और तीसरा स्थान प्राप्त करने के लिए दियोटसिद्ध सहकारी समिति को पुरस्कृत किया.
पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि सरकार 66वां अखिल भारतीय सहकारिता सप्ताह मना रही है. हिमाचल प्रदेश में इस आयोजन का और अधिक महत्व है. उन्होंने कहा कि हमीरपुर जिला में सहकारिता आन्दोलन की प्रगति का आकंलन इसी बात से किया जा सकता है कि वर्तमान में जिला में 223 प्राथमिक कृषि सेवा सभाओं में से 215 सहकारी सभाएं प्रतिवर्ष लाखों रूपये का लाभ अर्जित कर रही हैं.
पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि यह सभाएं अपने सदस्यों को दस से पच्चीस प्रतिशत तक लाभांश भी कर रही हैं. उन्होंने कहा कि जिला की लगभग 80 प्रतिशत आबादी को सहकारिता के अधीन लाया गया है और लगभग 800 परिवारों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार भी उपलब्ध करवाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- हिम केयर योजना बनी मनीराम के लिए वरदान, सफल हुआ दिल का ऑपरेशन