हमीरपुरः सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र इन दिनों नेताओं के लिए दल-बदल का आखाड़ा बना हुआ है. विधानसभा चुनाव के बाद से ही बीजेपी-कांग्रेस के नेताओं के दल-बदल का दौर जारी है.
पिछले दिनों वित्त राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर की अगुवाई में सुजानपुर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस समर्थित जिला परिषद सदस्य गौरा देवी के भाजपा में शामिल होने की खबरें आई थी. अब सिर्फ दस दिन बाद ही जिला परिषद सदस्य ने भाजपा का दामन छोड़कर फिर कांग्रेस का हाथ थाम लिया है.
जिला परिषद सदस्य गौरा देवी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि सरकारी कार्यक्रम के बहाने मुझे अनुराग ठाकुर के कार्यक्रम में बुलाया गया था. जिसके बाद वह इस कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची थी. महिलाओं को उज्जवला योजना के तहत सम्मानित करने के बाद उन्हें भी मंच पर बुलाया गया और सम्मानित करने के बहाने भाजपा पदाधिकारियों ने उनके गले में भाजपा पार्टी का पटका पहना दिया और यह घोषणा कर दी कि गौरा देवी भाजपा में शामिल हो गई हैं.
कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा के घर पर रविवार को मीडिया से बातचीत करते हुए जिला परिषद सदस्य गौरा देवी ने कहा कि वो कांग्रेस पार्टी और विधायक राजेंद्र राणा की सेना की सिपाही है. वो कांग्रेस में ही रहेंगी. न तो कभी भाजपा में गई थीं और न कभी जाएंगी.