हमीरपुर: हमीरपुर में बुधवार को केसीसी बैंक निदेशक के लिए चुनाव का आयोजन किया गया. केसीसी बैंक हमीरपुर जोन के इस चुनाव में प्रत्याशी देशराज ठाकुर ने जीत हासिल की. इस चुनाव में चार प्रत्याशी मैदान में थे. जिनमें से सबसे अधिक 51 मत हासिल कर देशराज ठाकुर ने जीत हासिल की है.
दूसरे नंबर पर प्रत्याशी देशराज शर्मा रहे उन्होंने 40 मत हासिल किए, जबकि तीसरे नंबर पर 27 मत लेकर कांग्रेसी पूर्व विधायक कुलदीप पठानिया रहे. प्रत्याशी अनिल कुमार 17 मतों के साथ चौथे नंबर पर रहे हैं. मतदान प्रक्रिया के दौरान सामाजिक दूरी के नियम और कोरोना प्रोटोकॉल का विशेष ध्यान रखा गया. मतदान से पहले सदस्यों की थर्मल स्कैनिंग भी की गई तथा उनके हाथ भी सेनिटाइज करवाए गए.
चुनाव अधिकारी सुनील शर्मा ने बताया कि कुल 137 सदस्यों में से 136 सदस्यों ने मतदान प्रक्रिया में हिस्सा लिया था. उन्होंने कहा कि प्रत्याशी देशराज ठाकुर ने सबसे अधिक 51 मत हासिल कर चुनावों में जीत हासिल की है. उन्होंने कहा कि प्रत्याशी देशराज शर्मा को 40 कुलदीप पठानिया को 27 और अनिल कुमार को 17 वोट मिले हैं.
आपको बता दें कि 3:00 बजे मतदान प्रक्रिया को पूर्ण कर लिया गया था. इसके बाद वोट की गिनती शुरू हुई और 3:30 बजे के करीब परिणामों की घोषणा की गई.
पढ़ें: बेखबर प्रशासन! अब भी स्वास्थ्य सुविधाओं से महरूम हैं पांवटा साहिब की कई बस्तियां