हमीरपुर: प्रदेश डिपो संचालक समिति ने अपनी मांगों को लेकर बुधवार को जिला मुख्यालय हमीरपुर स्थित गांधी चौक पर धरना प्रदर्शन किया. यह धरना प्रदर्शन पूर्णतः शांतिपूर्ण तरीके से कोरोना प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए किया गया. इस दौरान डिपो संचालक समिति के चार सदस्य मौजूद रहे, ताकि प्रदेश सरकार द्वारा बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए धारा 144 का उल्लंघन न हो. डिपो संचालक समिति का कहना है कि इस संकट की घड़ी में भी डिपो संचालक उपभोक्ताओं को राशन वितरण का कार्य कर रहे हैं, लेकिन सरकार द्वारा उनकी पूर्ण रूप से अनदेखी की जा रही है.
जिला मुख्यालय हमीरपुर स्थित गांधी चौक पर धरना प्रदर्शन
प्रदेश डिपो संचालक समिति के प्रदेश अध्यक्ष अशोक कवि ने बताया कि कि कोरोना महामारी के चलते प्रदेश में अभी तक चार डिपो संचालकों की मौत हो चुकी है, लेकिन अभी तक भी राशन के डिपुओं पर बायोमेट्रिक के माध्यम से ही राशन देने के आदेश सरकार व विभाग द्वारा डिपो संचालकों को दिए जा रहे हैं, जोकि सही नहीं है. अब उपभोक्ता भी बायोमेट्रिक सिस्टम के माध्यम से राशन लेने के लिए कतरा रहे हैं.
डीसी के माध्य से मुख्यमंत्री को सौंपा था ज्ञापन
बता दें कि मंगलवार को समिति के सदस्यों द्वारा अतिरिक्त उपायुक्त हमीरपुर के माध्यम से मुख्यमंत्री को भी अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन भेजा गया था. डिपो संचालक समिति के सदस्यों का कहना है कि सरकार द्वारा उन्हें कोरोना योद्धा का दर्जा देने व डिपो संचालकों का बीमा देने की घोषणा करने के साथ-साथ हमारी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के बारे में घोषणा की थी, लेकिन 7 माहीने बीत जाने के बावजूद भी इसकी अधिसूचना जारी नहीं की है. डिपो संचालक समिति के सदस्यों का कहना है कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं की गई तो वह भविष्य में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे.
यह भी पढ़ें :- कुल्लू: बंजार घाटी में भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि, फसलों को भारी नुकसान