हमीरपुरः हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है. रोजाना कोरोना के मामलों में इजाफा हो रहा है. ऐसे में उपभोक्ता सरकारी डिपो में बायोमेट्रिक प्रणाली से राशन लेने का विरोध कर रहे हैं. यह बात डिपो संचालक समिति के प्रदेश अध्यक्ष अशोक कवि ने शनिवार को हमीरपुर में मीडिया कर्मियों से रूबरू होते हुए कही. उन्होंने कहा कि उपभोक्ता बायोमेट्रिक प्रणाली का विरोध कर रहे हैं.
डिपो संचालकों में भय
अशोक कवि ने कहा कि प्रदेश में आए दिन कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. इसके चलते लोग बायोमेट्रिक प्रणाली से राशन लेने के लिए कतरा रहे हैं. डिपो संचालकों में भी भय का माहौल है. अशोक कवि ने कहा कि गत वर्ष कोरोना वायरस के मामलों के चलते बायोमेट्रिक प्रणाली बंद की गई थी, लेकिन अब फिर से बायोमेट्रिक प्रणाली से ही राशन वितरित किया जा रहा है.
कई डिपो संचालक हुए हैं कोरोना सक्रंमित
अशोक कवि ने बताया कि मंडी जिला के द्रंग ब्लॉक और चौंतड़ा ब्लॉक के डिपो संचालक कोरोना सक्रंमित पाए गए हैं. पिछले वर्ष कांगड़ा जिला के नूरपुर ब्लॉक से डिपो होल्डर की कोरोना से मौत भी हुई है, लेकिन फिर भी सरकार की ओर से पीड़ित परिवार की कोई सहायता नहीं की गई.
अशोक कवि ने कहा कि खाद्य आपूर्ति मंत्री ने प्रदेश के डिपो संचालकों को कोरोना योद्धा घोषित कर डिपो संचालकों का बीमा करने की घोषणा भी की थी, लेकिन लंबा अरसा बीतने के बावजूद विभाग ने अभी तक इसकी अधिसूचना जारी नहीं की है.
पढ़ेंः खतरनाक कोरोना! हिमाचल में UK स्ट्रेन के 5 मामले आए सामने