ETV Bharat / state

नादौन सुजानपुर मार्ग पर खाई में संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

हमीरपुर जिले में नादौन सुजानपुर मार्ग पर खाई में एक व्यक्ति का शव मिला है. व्यक्ति की मौत कैसे हुई इसका पता नहीं चल पाया है. वहीं, थाना प्रभारी नीरज राणा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा. उन्होंने कहा कि फिलहाल मामला दर्ज जांच शुरू कर दी गई है.

Dead body found in a ditch
नादौन सुजानपुर मार्ग पर खाई में में मिला शव.
author img

By

Published : Sep 12, 2021, 8:55 PM IST

हमीरपुर: थाना क्षेत्र के अंतर्गत नादौन सुजानपुर मार्ग पर जंगलू गांव में खाई में संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से क्षेत्र में शोक की लहर है. मृतक की पहचान विपिन कुमार 45 वर्ष पुत्र झुन्जू राम निवासी गांव दोबड़ कला के तौर पर हुई है. मृतक की पत्नी सीमा देवी पंचायत समिति सदस्य हैं. आशंका जताई जा रही है कि बाइक दुर्घटना में विपिन की मौत हुई है.

जानकारी के अनुसार विपिन चौमुखा में एक ठेकेदार के पास नौकरी करता था. शनिवार शाम करीब 8 बजे घर के लिए अपनी बाइक से निकला था, इसी दौरान उसकी अपने बेटे से भी बात हुई थी, लेकिन जब रात में घर नहीं पहुंचा तो परिजनों और ग्रामीणों ने उसकी तलाश शुरू कर दी. रविवार सुबह परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट नादौन थाने में दी. जिसके बाद मोबाइल की लोकेशन के आधार पर जंगलू गांव में सड़क किनारे करीब 20 फीट गहरी खाई में उसका शव बरामद हुआ.

विपिन का शरीर वहां लगी एक कटीली तार में फंस गया था और ऊपर से उस पर उसकी बाइक गिरी थी. एक तार उसके गले में फंस गई थी जबकि एक टांग बाइक में फंसी थी. उसके सर पर हेलमेट लगा हुआ था. आशंका जताई जा रही है कि आगे से कोई वाहन या जानवर आने से वह बाइक नहीं मोड़ पाया होगा जिसके चलते बाइक सहित खाई में जा गिरा होगा.

घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र भर में शोक की लहर दौड़ गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक अपने पीछे पत्नी और दो बेटे छोड़ गया है. इस संबंध में थाना प्रभारी नीरज राणा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा. उन्होंने कहा कि पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि फिलहाल मामला दर्ज कर आगे की छानबीन की जा रही है.

ये भी पढ़ें: जनमंच कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री के सामने हंगामा, पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला हुआ शांत

ये भी पढ़ें: Weather Update: 26 सितंबर तक हिमाचल को अलविदा कहेगा मानसून, इस दिन तक खराब रहेगा मौसम

हमीरपुर: थाना क्षेत्र के अंतर्गत नादौन सुजानपुर मार्ग पर जंगलू गांव में खाई में संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से क्षेत्र में शोक की लहर है. मृतक की पहचान विपिन कुमार 45 वर्ष पुत्र झुन्जू राम निवासी गांव दोबड़ कला के तौर पर हुई है. मृतक की पत्नी सीमा देवी पंचायत समिति सदस्य हैं. आशंका जताई जा रही है कि बाइक दुर्घटना में विपिन की मौत हुई है.

जानकारी के अनुसार विपिन चौमुखा में एक ठेकेदार के पास नौकरी करता था. शनिवार शाम करीब 8 बजे घर के लिए अपनी बाइक से निकला था, इसी दौरान उसकी अपने बेटे से भी बात हुई थी, लेकिन जब रात में घर नहीं पहुंचा तो परिजनों और ग्रामीणों ने उसकी तलाश शुरू कर दी. रविवार सुबह परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट नादौन थाने में दी. जिसके बाद मोबाइल की लोकेशन के आधार पर जंगलू गांव में सड़क किनारे करीब 20 फीट गहरी खाई में उसका शव बरामद हुआ.

विपिन का शरीर वहां लगी एक कटीली तार में फंस गया था और ऊपर से उस पर उसकी बाइक गिरी थी. एक तार उसके गले में फंस गई थी जबकि एक टांग बाइक में फंसी थी. उसके सर पर हेलमेट लगा हुआ था. आशंका जताई जा रही है कि आगे से कोई वाहन या जानवर आने से वह बाइक नहीं मोड़ पाया होगा जिसके चलते बाइक सहित खाई में जा गिरा होगा.

घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र भर में शोक की लहर दौड़ गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक अपने पीछे पत्नी और दो बेटे छोड़ गया है. इस संबंध में थाना प्रभारी नीरज राणा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा. उन्होंने कहा कि पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि फिलहाल मामला दर्ज कर आगे की छानबीन की जा रही है.

ये भी पढ़ें: जनमंच कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री के सामने हंगामा, पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला हुआ शांत

ये भी पढ़ें: Weather Update: 26 सितंबर तक हिमाचल को अलविदा कहेगा मानसून, इस दिन तक खराब रहेगा मौसम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.