हमीरपुर: राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर में सीएससीए का अभिव्यक्ति दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का समापन शुक्रवार को हुआ. समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक हमीरपुर अर्जित सेन ठाकुर ने शिरकत की.
इस मौके पर उन्होंने अपने विचार साझा किए. कालेज प्राचार्य डॉ. अंजू बत्ता सहगल ने मुख्यातिथि का शॉल व टोपी पहनाकर स्वागत किया. इसके उपरांत कॉलेज के छात्रों ने पहाड़ी नाटी, पंजाबी गिद्दा व देश भक्ति गानों पर अपनी मनमोहक प्रस्तुतियां देकर हाल में बैठे छात्रों को नाचने पर मजबूर कर दिया.
कॉलेज प्राचार्य डॉ. अंजू बत्ता सहगल ने कहा कि दो दिवसीय समारोह का शुक्रवार को समापन हुआ है. समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि एसपी हमीरपुर अर्जित सेन ठाकुर ने शिरकत की है. इस समारोह में विभिन्न स्पर्धाओं में विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया है.
बता दें कि इस समारोह में रंगारंग प्रस्तुतियों से विद्यार्थियों ने समा बांध दिया. इस कार्यक्रम में कॉलेज के 600 से अधिक छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रस्तुतियां दी.