हमीरपुर: कोरोना वायरस की दूसरी लहर के कारण कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर की भर्तियों पर संकट मंडरा रहा है. प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों के कारण 9 मई से 27 जून तक होने वाली भर्ती परीक्षाओं को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से अभी तक लिखित परीक्षाओं के लिए कोई निर्णय नहीं लिया गया है. इससे पहले भी कर्मचारी चयन आयोग स्टाफ नर्स समेत चार विभिन्न पोस्टकोड की लिखित परीक्षाएं स्थगित कर चुका है.
बस नहीं मिलने से छात्रों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में परेशानी
आयोग ने 1 अप्रैल को जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) सहित 22 अन्य पोस्ट की भर्ती परीक्षाओं का शेड्यूल जारी किया था लेकिन वायरस के बढ़ते मामलों के बीच भर्ती परीक्षा करवाना मुश्किल है. गौरतलब है कि अब सरकार ने 5 दिन का कार्य दिवस कर दिया है जिसके चलते परिवहन सेवाओं पर भी इसका असर देखने को मिला है. शनिवार और रविवार को सरकारी और निजी बसों के रूटों पर न चलने से अभ्यर्थियों का परीक्षा केंद्र तक पहुंचना मुश्किल है.
9 मई से होने वाली परीक्षाओं पर कोई फैसला नहीं
प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग के सचिव डॉक्टर जितेंद्र कंवर ने कहा कि कोरोना वायरस के मामले बढ़ने के कारण चार विभिन्न पोस्टकोड की छंटनी परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थीं. वहीं, 9 मई से होने वाली 22 विभिन्न पोस्टकोड की परीक्षाओं पर अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों के कारण लिखित और मूल्यांकन परीक्षाएं करवाना काफी मुश्किल है.
ये भी पढ़ें: कोरोना संक्रमित होने पर पत्नी से नाराज हुआ पति, पत्नी का गला काटने के बाद की आत्महत्या