हमीरपुर: महिला थाना हमीरपुर में मासिक क्राइम बैठक का आयोजन किया गया. इस मासिक क्राइम बैठक की अध्यक्षता डीएसपी हेड क्वार्टर हमीरपुर रेनू शर्मा ने की. इस दौरान उन्होंने सभी कर्मचारियों और अधिकारियों से पेंडिंग केस की जानकारी ली. इस बैठक में केस के निपटारे को लेकर विस्तार में चर्चा की जाती है, ताकि पेंडिंग केस को जल्द से जल्द निपटाया जा सके.
डीएसपी रेनू शर्मा ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान कुछ केस पेंडिंग चल रहे हैं. इन्हें शीघ्र निपटाने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि कुछ केस कोरोना संकट की वजह से लगे लॉकडाउन के कारण पेंडिंग चल रहे हैं. इनको जल्द से जल्द निपटाया जाएगा, इस बाबत निर्देश भी दिए गए हैं.
इस बैठक में लक्ष्य निर्धारित किया जाता है कि किस केस को कितने समय में निपटाया जाएगा और वर्तमान समय में केस में कितना काम हुआ है. रेनू शर्मा ने कहा कि एफएसएल रिपोर्ट भी कोरोना संकट की वजह से देरी से आ रही है. अब लॉकडाउन के बाद रिपोर्ट जल्दी आएगी, जिससे अधिकतर केस जल्द सॉल्व होंगे.
बता दें कि लॉकडाउन की वजह से कई केस पेंडिंग चल रहे हैं. अब जिला पुलिस ने इन केस को निपटाने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य करने की योजना बनाई है. हालांकि एफएसएल की रिपोर्ट देरी से आने के कारण कार्य प्रभावित हो रहा है.
ये भी पढ़ें: अमेरिका से आए सेब के पौधों को किया जाएगा वितरित, विभाग ने मांगे आवेदन