ETV Bharat / state

NIT हमीरपुर में होगा IIT ऊना का दूसरा दीक्षांत समारोह, इन छात्रों को मिलेंगे गोल्ड मेडल - भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान ऊना

आईआईआईटी ऊना के निर्माणाधीन स्थायी कैंपस के चलते द्वितीय दीक्षांत समारोह का आयोजन 30 नवंबर शनिवार को एनआईटी हमीरपुर के सभागार में किया जाएगा. इस समारोह में में छः स्नातकों को पदक और 42 स्नातकों को डिग्रियां प्रदान की जाएंगी.

convocation of IIIT una at NIT hamirpur
author img

By

Published : Nov 25, 2019, 5:16 PM IST

हमीरपुरः भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान ऊना के दूसरे दीक्षांत समारोह के आयोजन को लेकर निदेशक प्रॉ. एस सेल्वकुमार की अध्यक्षता में सोमवार को प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया. स्नातक समारोह में प्रॉ. एलएम पटनायक, आईएनएसए वरिष्ठ वैज्ञानिक आईआईएमसी बैंगलुरु बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे. आईआईआईटी ऊना के निदेशक प्रॉ. एस सेल्वकुमार दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता करेंगे.

आईआईआईटी ऊना के निदेशक प्रॉ. एस सेल्वकुमार ने बताया कि 30 नवंबर शनिवार को एनआईटी हमीरपुर के सभागार में ट्रिपल आईटी ऊना का द्वितीय दीक्षांत समारोह आयोजित किया जाएगा. इस द्वितीय दीक्षांत समारोह के मौके पर एनआईटी हमीरपुर के सभागार में छः स्नातकों को पदक और 42 स्नातकों को डिग्रियां प्रदान की जाएंगी.

वीडियो.

कम्प्यूटर साइंस में 25 स्टूडेंटस को डिग्रियां प्रदान की जायेंगी. इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्यूनिकेशन विभाग के 16 स्टूडेंट्स को डिग्रियां दी जांएगी. आईआईआईटी ऊना के निदेशक प्रो. एस सेल्वकुमार ने प्रेसवार्ता में बताया कि संस्थान में कुल 440 स्टूडेंट्स पढ़ रहे हैं. जिनमें से 393 छात्र और 47 छात्राएं हैं. बता दें कि आईआईआईटी ऊना के स्थायी कैंपस का काम चल रहा है. वर्ष 2022 तक आईआईटी ऊना सलोह कैंपस में शिफ्ट हो जाएगी.
इन छात्र-छात्राओं को मिलेंगे मेडल

कम्प्यूटर साईंस विभाग में निकिता मित्तल को गोल्ड, पार्थ गंभीर को सिल्वर और पायल पांडे को ब्रॉन्ज मेडल दिया किया जाएगा. इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्यूनिकेशन विभाग के साहिल शर्मा को गोल्ड, तान्या को सिल्वर और अरुनभ गांधी को ब्रॉन्ज मेडल प्रदान किया जाएगा.

हमीरपुरः भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान ऊना के दूसरे दीक्षांत समारोह के आयोजन को लेकर निदेशक प्रॉ. एस सेल्वकुमार की अध्यक्षता में सोमवार को प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया. स्नातक समारोह में प्रॉ. एलएम पटनायक, आईएनएसए वरिष्ठ वैज्ञानिक आईआईएमसी बैंगलुरु बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे. आईआईआईटी ऊना के निदेशक प्रॉ. एस सेल्वकुमार दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता करेंगे.

आईआईआईटी ऊना के निदेशक प्रॉ. एस सेल्वकुमार ने बताया कि 30 नवंबर शनिवार को एनआईटी हमीरपुर के सभागार में ट्रिपल आईटी ऊना का द्वितीय दीक्षांत समारोह आयोजित किया जाएगा. इस द्वितीय दीक्षांत समारोह के मौके पर एनआईटी हमीरपुर के सभागार में छः स्नातकों को पदक और 42 स्नातकों को डिग्रियां प्रदान की जाएंगी.

वीडियो.

कम्प्यूटर साइंस में 25 स्टूडेंटस को डिग्रियां प्रदान की जायेंगी. इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्यूनिकेशन विभाग के 16 स्टूडेंट्स को डिग्रियां दी जांएगी. आईआईआईटी ऊना के निदेशक प्रो. एस सेल्वकुमार ने प्रेसवार्ता में बताया कि संस्थान में कुल 440 स्टूडेंट्स पढ़ रहे हैं. जिनमें से 393 छात्र और 47 छात्राएं हैं. बता दें कि आईआईआईटी ऊना के स्थायी कैंपस का काम चल रहा है. वर्ष 2022 तक आईआईटी ऊना सलोह कैंपस में शिफ्ट हो जाएगी.
इन छात्र-छात्राओं को मिलेंगे मेडल

कम्प्यूटर साईंस विभाग में निकिता मित्तल को गोल्ड, पार्थ गंभीर को सिल्वर और पायल पांडे को ब्रॉन्ज मेडल दिया किया जाएगा. इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्यूनिकेशन विभाग के साहिल शर्मा को गोल्ड, तान्या को सिल्वर और अरुनभ गांधी को ब्रॉन्ज मेडल प्रदान किया जाएगा.

Intro:ट्रिपल आईटी ऊना द्वितीय दीक्षांत समारोह 30 को एनआईटी हमीरपुर में,  42 को डिग्रियाँ तो 6 स्टूडेंट्स को मिलेंगे मेडल 
हमीरपुर.
भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान ऊना का दूसरा दीक्षांत समारोह 30 नवम्बर शनिवार को एनआईटी हमीरपुर में मनाया जाएगा । स्नातक दिवस के मौके पर एनआईटी हमीरपुर के सभागार में छः स्नातकों को पदक और 42 स्नातकों को डिग्रियां प्रदान की जायेंगी। समारोह में मुख्य अतिथि प्रो. एलएम पटनायक, अनुबंधक अध्यापक एवं आईएनएसए वरिष्ठ वैज्ञानिक आईआईएमसी बैंगलुरु होंगे जबकि आईआईआईटी ऊना के निदेशक प्रो. एस सेल्वकुमार दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता करेंगे। इस मौक़े पर प्रतिभावान छात्र छात्राओं को मेडल और डिग्रियां देकर सम्मानित किया जाएगा। आईआईआईटी ऊना के निदेशक प्रो. एस सेल्वकुमार ने सोमवार को प्रेसवार्ता में बताया कि संस्थान में कुल 440 स्टूडेंट्स पढ़ रहे हैं जिनमें से 393 छात्र 47 छात्रायें हैं। निदेशक प्रो. एस सेल्वकुमार ने कहा कि आईआईआईटी ऊना के स्थायी कैंपस का काम चल रहा है और वर्ष 2022 तक वह ऊना के सलोह कैंपस में शिफ्ट होंगे। उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर के साथ ट्रिपल आइटी ने एक एमओयू साइन किया है जिससे स्टूडेंट्स को लाभ होगा ।







Body:इन को मिलेंगी डिग्रियाँ 


कम्प्यूटर साइंस में 25 स्टूडेण्ट्स को डिग्रियाँ प्रदान की जायेंगी जिनमें चारवी जैन , आकाश मोहंती, जसप्रीत कौर , समृद्धि गुप्ता , निक़िता, मिलन कुमार , राहुल , राजेश , पार्थ, संदीप , नवनीत , प्रशांत, अभिनव , राजीव रंजन , रोशन , संजीव, सेठी कुणाल, पायल पांडे, रजत, रत्न प्रसाद , मोहित शर्मा , आनंत कुमार , शहरयार , बिशन लाल , राघव शर्मा प्रमुख हैं।


इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्यूनिकेशन विभाग के 16 स्टूडेंट्स को डिग्रियाँ मिलेंगी जिनमें सौरभ यादव, दीपांशु, बाला जी सिंह , तान्या, साहिल, रजत झा , अरुनव गांधी , दीपांशु , निखिल, आदित्य, आशीष , नैंसी चौहान , रवि प्रकाश , सुदर्शन सिंह , उत्कर्ष बाजपेयी , हर्षित कुमार शामिल हैं। इसके अतिरिक्त इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्यूनिकेशन विभाग के 2014-18 बैच के पुखराज सैणी को भी डिग्री प्रदान की जाएगी ।





Conclusion:इन्हें मिलेंगे मेडल 


कम्प्यूटर साईंस विभाग में निकिता मित्तल को गोल्ड, पार्थ गम्भीर को सिल्वर तथा पायल पांडे को कांस्य मेडल प्रदान किया जाएगा ।इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्यूनिकेशन विभाग के साहिल शर्मा को गोल्ड, तान्या को सिल्वर तथा अरुनभ गांधी को कांस्य मेडल प्रदान किया जाएगा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.