हमीरपुरः भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान ऊना के दूसरे दीक्षांत समारोह के आयोजन को लेकर निदेशक प्रॉ. एस सेल्वकुमार की अध्यक्षता में सोमवार को प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया. स्नातक समारोह में प्रॉ. एलएम पटनायक, आईएनएसए वरिष्ठ वैज्ञानिक आईआईएमसी बैंगलुरु बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे. आईआईआईटी ऊना के निदेशक प्रॉ. एस सेल्वकुमार दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता करेंगे.
आईआईआईटी ऊना के निदेशक प्रॉ. एस सेल्वकुमार ने बताया कि 30 नवंबर शनिवार को एनआईटी हमीरपुर के सभागार में ट्रिपल आईटी ऊना का द्वितीय दीक्षांत समारोह आयोजित किया जाएगा. इस द्वितीय दीक्षांत समारोह के मौके पर एनआईटी हमीरपुर के सभागार में छः स्नातकों को पदक और 42 स्नातकों को डिग्रियां प्रदान की जाएंगी.
कम्प्यूटर साइंस में 25 स्टूडेंटस को डिग्रियां प्रदान की जायेंगी. इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्यूनिकेशन विभाग के 16 स्टूडेंट्स को डिग्रियां दी जांएगी. आईआईआईटी ऊना के निदेशक प्रो. एस सेल्वकुमार ने प्रेसवार्ता में बताया कि संस्थान में कुल 440 स्टूडेंट्स पढ़ रहे हैं. जिनमें से 393 छात्र और 47 छात्राएं हैं. बता दें कि आईआईआईटी ऊना के स्थायी कैंपस का काम चल रहा है. वर्ष 2022 तक आईआईटी ऊना सलोह कैंपस में शिफ्ट हो जाएगी.
इन छात्र-छात्राओं को मिलेंगे मेडल
कम्प्यूटर साईंस विभाग में निकिता मित्तल को गोल्ड, पार्थ गंभीर को सिल्वर और पायल पांडे को ब्रॉन्ज मेडल दिया किया जाएगा. इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्यूनिकेशन विभाग के साहिल शर्मा को गोल्ड, तान्या को सिल्वर और अरुनभ गांधी को ब्रॉन्ज मेडल प्रदान किया जाएगा.