हमीरपुरः राज्य कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं विधायक राजेंद्र राणा ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सरकार पर निशाना साधा है. राणा ने कहा कि प्रचंड बहुमत से बनाई सरकार देश के नागरिकों से इतना खराब व्यवहार करेगी, इसकी किसी ने कल्पना तक नहीं की थी. सड़कों पर संघर्ष कर रहे देश के अन्नदाता की आंदोलन के दौरान मौत हो रही है.
बेरोजगारी के कारण देश में मारामारी मची हुई है
सरकार किसी तानाशाह राजा की तरह व्यवहार करते हुए सत्ता के दम पर जनता को आतंकित करने का काम कर रही है. राणा ने कहा कि हालांकि लोकतंत्र में कट्टरवाद व राजहठ का कोई स्थान नहीं है. बावजूद इसके सरकार राजहठ पर अड़ी है. बेरोजगारी के कारण देश में मारामारी मची हुई है.
लगातार गिर रही जीडीपी
देश में जीडीपी लगातार गिर रही है. महंगाई आसमान छू रही है और सरकार सत्ता के कारोबार में व्यस्त होकर लोकतंत्र की हर मर्यादा को लांघ रही है. वर्षों के प्रयास और मेहनत से कांग्रेस द्वारा बनाई गई देश की संपत्तियों व परिसंपत्तियों की सरकार ने बाजार की तर्ज पर सेल लगा रखी है. लग रहा है कि यह सरकार जनता से ज्यादा बाजार व पूंजीपतियों के लिए सत्तासीन है. लोकतंत्र से आम आदमी का भरोसा खत्म हो रहा है.
कानून व्यवस्था का जनाजा निकल रहा है
हिमाचल हो या केंद्र ब्यूरोक्रेसी, दलाल माफिया सरकार पर पूरी तरह सवार है. कानून व्यवस्था का जनाजा निकल रहा है, लेकिन सिर्फ सरकार ही मान रही है कि सब ठीक चल रहा है. राणा ने कहा कि केंद्र राज्यों के अधिकारों को एक साजिश के तहत लगातार खत्म कर रहा है. जिसमें भाजपा शासित राज्य भी संकट में है.
राज्यों को सरकार का राज-काज कर्जे पर कर्जा लेकर चलाना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि अब विपक्ष और जनता ही नहीं बीजेपी के कार्यकर्ता भी सरकार से हताश और निराश हो चुके हैं. राज्य की जनता 2022 विधानसभा और देश की जनता 2024 लोकसभा के चुनावों का इंतजार कर रही है. इस चुनवा में केंद्र सरकार का सूपड़ा साफ होना निश्चित है.
ये भी पढ़ेंः- पांवटा साहिब में मतदान जारी, वोट डालने के लिए ठंड के बीच कतारों में लगे लोग