सुजानपुर: कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा ने स्कूल व जनता से जुड़े कार्य क्षेत्रों को नियमों के दायरे में खोले जाने के फैसले को सही ठहराया है. सुजानपुर से कांग्रेस विधायक राणा ने कहा कि स्कूल व जनता से जुड़े कार्य क्षेत्रों को नियमों के दायरे में खोला जाना चाहिए, क्योंकि यह समाज के लिए बेहद जरूरी है.
राणा ने प्रदेश में शिक्षण संस्थानों को एसओपी के साथ खोलने के फैसले को सही ठहराया है. वहीं, कृषि बिल पर राजेंद्र राणा ने कहा कि समूचे देश में कृषि बिल का विरोध हो रहा है. परेशान किसान धरना-प्रदर्शन करते हुए सड़कों पर हैं. विधेयक व कानून जनता की सुविधा के लिए बनना जरूरी है, लेकिन कृषि विधेयक किसानों को सहूलियत देने की बजाय देश के कॉरपोरेटरों की सुविधा के लिए बनाया गया है.
वहीं, नए कृषि कानून को कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र में होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस जब कृषि विधेयक लाना चाह रही थी तो कांग्रेस की मंशा किसान को मजबूत करना थी, जबकि सत्तासीन बीजेपी की साजिशें किसान को कमजोर कर रही हैं. अगर यह बिल सही होता है तो किसान विरोध नहीं, स्वागत करते.
राणा ने प्रदेश व हमीरपुर में पिछले कुछ समय से बढ़ रही हत्याओं व गुंडागर्दी के मामलों पर चिंता प्रकट करते हुए कहा कि हमीरपुर में भी लगातार कानून व्यवस्था बिगड़ती जा रही है. पुलिस पर गुंडा तत्वों को बढ़ावा देने के आरोप लग रहे हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस को गुंडा तत्वों की बजाय आम जनता को संरक्षण देकर अपनी सकारात्मक भूमिका निभानी चाहिए.
पढ़ें: चौपाल पुलिस स्टेशन ने बढ़ाई हिमाचल पुलिस की शान, देश के टॉप-10 थानों में मिला स्थान