ETV Bharat / state

कांग्रेस विधायक ने हमीरपुर में एक और ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने की उठाई मांग

author img

By

Published : May 19, 2021, 10:37 AM IST

हमीरपुर में एक और ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने की मांग कांग्रेस विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने उठाई है. विधायक ने कहा कि हमीरपुर जिला में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में सरकार को जल्द से जल्द यहां पर एक और ऑक्सीजन प्लांट की व्यवस्था करनी चाहिए.

hamirpur
फोटो

हमीरपुर: कांग्रेस विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने हमीरपुर जिला में एक और ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने की प्रदेश सरकार से मांग उठाई है. मीडिया कर्मियों से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में जो ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया गया है, वह आगामी दिनों में नाकाफी साबित हो सकता है. अभी इस ऑक्सीजन प्लांट में कई खामियां भी हैं जिन्हें दूर किए जाने की जरूरत है.

मेडिकल स्टाफ को मिले क्वारंटाइन पीरियड

विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने सरकार से डॉक्टर और पैरा मेडिकल स्टाफ को क्वारंटाइन पीरियड देने की भी मांग उठाई है, जिसे पिछले दिनों खत्म करने का निर्णय प्रदेश सरकार द्वारा लिया गया था. इस निर्णय का विरोध डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ से जुड़ी संस्थाएं भी कर रही हैं. विधायक इंद्र लखनपाल ने तर्क देते हुए कहा कि डॉक्टर, नर्स और मेडिकल स्टाफ का परिवार खतरे में ना पड़े, इसके लिए क्वारंटाइन पीरियड जरूरी है.

वीडियो

इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा कि कुछ एक डॉक्टर तो किराए के कमरों में अपने परिवार के साथ रहते हैं. ऐसे में मेडिकल स्टाफ को यह सुविधा प्रदेश सरकार की तरफ से दी जानी चाहिए. सरकार के इस निर्णय से स्वास्थ्य विभाग का सिस्टम चरमरा सकता है, सरकार को इस निर्णय पर पुनर्विचार करने की जरूरत है.

विधायक इंद्रजीत लखनपाल ने लोगों से की अपील

विधायक ने कहा कि हमीरपुर जिला में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में सरकार को जल्द से जल्द यहां पर एक और ऑक्सीजन प्लांट की व्यवस्था करनी चाहिए. साथ ही विधायक इंद्रजीत लखनपाल ने लोगों से यह अपील की है कि वह खुद डॉक्टर ना बने, बल्कि डॉक्टरों को इलाज करने दें, ताकि जान जोखिम में डालकर सेवाएं दे रहे फ्रंट लाइन वर्कर बेहतर कार्य कर सकें.

ये भी पढ़ें: धीरे-धीरे गांव की ओर बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, ग्रामीण क्षेत्रों में मरीज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर हैं निर्भर

हमीरपुर: कांग्रेस विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने हमीरपुर जिला में एक और ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने की प्रदेश सरकार से मांग उठाई है. मीडिया कर्मियों से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में जो ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया गया है, वह आगामी दिनों में नाकाफी साबित हो सकता है. अभी इस ऑक्सीजन प्लांट में कई खामियां भी हैं जिन्हें दूर किए जाने की जरूरत है.

मेडिकल स्टाफ को मिले क्वारंटाइन पीरियड

विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने सरकार से डॉक्टर और पैरा मेडिकल स्टाफ को क्वारंटाइन पीरियड देने की भी मांग उठाई है, जिसे पिछले दिनों खत्म करने का निर्णय प्रदेश सरकार द्वारा लिया गया था. इस निर्णय का विरोध डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ से जुड़ी संस्थाएं भी कर रही हैं. विधायक इंद्र लखनपाल ने तर्क देते हुए कहा कि डॉक्टर, नर्स और मेडिकल स्टाफ का परिवार खतरे में ना पड़े, इसके लिए क्वारंटाइन पीरियड जरूरी है.

वीडियो

इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा कि कुछ एक डॉक्टर तो किराए के कमरों में अपने परिवार के साथ रहते हैं. ऐसे में मेडिकल स्टाफ को यह सुविधा प्रदेश सरकार की तरफ से दी जानी चाहिए. सरकार के इस निर्णय से स्वास्थ्य विभाग का सिस्टम चरमरा सकता है, सरकार को इस निर्णय पर पुनर्विचार करने की जरूरत है.

विधायक इंद्रजीत लखनपाल ने लोगों से की अपील

विधायक ने कहा कि हमीरपुर जिला में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में सरकार को जल्द से जल्द यहां पर एक और ऑक्सीजन प्लांट की व्यवस्था करनी चाहिए. साथ ही विधायक इंद्रजीत लखनपाल ने लोगों से यह अपील की है कि वह खुद डॉक्टर ना बने, बल्कि डॉक्टरों को इलाज करने दें, ताकि जान जोखिम में डालकर सेवाएं दे रहे फ्रंट लाइन वर्कर बेहतर कार्य कर सकें.

ये भी पढ़ें: धीरे-धीरे गांव की ओर बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, ग्रामीण क्षेत्रों में मरीज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर हैं निर्भर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.