ETV Bharat / state

महंगाई के कीर्तिमान स्थापित कर रही है भाजपा सरकार, कांग्रेस शुरू करेगी जन आंदोलन: सुरेश कुमार - Bhoranj news

कांग्रेस राष्ट्रीय संयोजक सुरेश कुमार ने महंगाई को लेकर भाजपा सरकार पर तीखा प्रहार किया है. सुरेश कुमार ने कहा कि पेट्रोल और डीजल के दामों में बेतहाशा बढ़ोतरी करके भाजपा सरकार अपना खजाना भर रही है, जबकि जनता इस बढ़ोतरी से भारी परेशानी में है. भाजपा आए दिन महंगाई में बढ़ोतरी करके नया कीर्तिमान स्थापित कर रही है.

Congress leader suresh kumar
Congress leader suresh kumar
author img

By

Published : Feb 17, 2021, 4:19 PM IST

भोरंज/हमीरपुर: उपमंडल भोरंज के तहत कांग्रेस के राष्ट्रीय संयोजक सुरेश कुमार ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया है कि वह आए दिन दाम में बढ़ाकर नया कीर्तिमान स्थापित कर रही है. सुरेश कुमार ने कहा कि पेट्रोल और डीजल के दामों में बेतहाशा बढ़ोतरी करके भाजपा सरकार अपना खजाना भर रही है, जबकि जनता इस बढ़ोतरी से भारी परेशानी में है. पेट्रोल और डीजल के साथ साथ रसोई गैस में 50 रुपये की बढ़ोतरी करके सरकार ने आम जनता की कमर पर करारा प्रहार किया है.

गैस सिलेंडर, पेट्रोल और डीजल के बढ़ते रेट से जनता परेशान

कांग्रेस नेता सुरेश कुमार ने कहा की बड़ी विचित्र बात है कि जब कांग्रेस सरकार के समय में गैस सिलेंडर के दाम 375 रुपये थे, तो भारतीय जनता पार्टी के नेता रसोई गैस के सिलेंडर लेकर सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन आज गैस सिलेंडर 800 रुपये पहुंच गया है. यही हाल पेट्रोल और डीजल के दामों का भी हैं.

वीडियो.

अब क्यों मौन साध कर बैठे हैं भाजपा नेता

अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कच्चे तेल के दाम 147 डालर प्रति बैरल होने के बावजूद कांग्रेस सरकार के समय में तेल के दाम 55 और रुपये 48 थे तो भारतीय जनता पार्टी इस पर चीख पुकार मचा रही थी, लेकिन आज कच्चे तेल के दाम अंतरराष्ट्रीय मार्केट में 59 डॉलर प्रति बैरल हैं, लेकिन भारत में पेट्रोल और डीजल के दाम रुपये 92 और रुपये 88 हैं. अब भाजपा नेता इस पर मौन साधे हुए हैं.

भारतीय जनता पार्टी का ये दोहरा चरित्र साबित करता है कि भाजपा मात्र विरोध के लिए विरोध करती है. उनको जनता के मुद्दों से कोई सरोकार नहीं है. सुरेश कुमार ने कहा की शीघ्र ही भोरंज ब्लॉक कांग्रेस महंगाई के खिलाफ आंदोलन करेगी.

पढ़ें: पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों से जनता की कटेगी जेब, फलों और सब्जियों के बढ़ेंगे दाम

भोरंज/हमीरपुर: उपमंडल भोरंज के तहत कांग्रेस के राष्ट्रीय संयोजक सुरेश कुमार ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया है कि वह आए दिन दाम में बढ़ाकर नया कीर्तिमान स्थापित कर रही है. सुरेश कुमार ने कहा कि पेट्रोल और डीजल के दामों में बेतहाशा बढ़ोतरी करके भाजपा सरकार अपना खजाना भर रही है, जबकि जनता इस बढ़ोतरी से भारी परेशानी में है. पेट्रोल और डीजल के साथ साथ रसोई गैस में 50 रुपये की बढ़ोतरी करके सरकार ने आम जनता की कमर पर करारा प्रहार किया है.

गैस सिलेंडर, पेट्रोल और डीजल के बढ़ते रेट से जनता परेशान

कांग्रेस नेता सुरेश कुमार ने कहा की बड़ी विचित्र बात है कि जब कांग्रेस सरकार के समय में गैस सिलेंडर के दाम 375 रुपये थे, तो भारतीय जनता पार्टी के नेता रसोई गैस के सिलेंडर लेकर सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन आज गैस सिलेंडर 800 रुपये पहुंच गया है. यही हाल पेट्रोल और डीजल के दामों का भी हैं.

वीडियो.

अब क्यों मौन साध कर बैठे हैं भाजपा नेता

अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कच्चे तेल के दाम 147 डालर प्रति बैरल होने के बावजूद कांग्रेस सरकार के समय में तेल के दाम 55 और रुपये 48 थे तो भारतीय जनता पार्टी इस पर चीख पुकार मचा रही थी, लेकिन आज कच्चे तेल के दाम अंतरराष्ट्रीय मार्केट में 59 डॉलर प्रति बैरल हैं, लेकिन भारत में पेट्रोल और डीजल के दाम रुपये 92 और रुपये 88 हैं. अब भाजपा नेता इस पर मौन साधे हुए हैं.

भारतीय जनता पार्टी का ये दोहरा चरित्र साबित करता है कि भाजपा मात्र विरोध के लिए विरोध करती है. उनको जनता के मुद्दों से कोई सरोकार नहीं है. सुरेश कुमार ने कहा की शीघ्र ही भोरंज ब्लॉक कांग्रेस महंगाई के खिलाफ आंदोलन करेगी.

पढ़ें: पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों से जनता की कटेगी जेब, फलों और सब्जियों के बढ़ेंगे दाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.