हमीरपुर: सीएम जयराम ठाकुर के दौरे के दौरान और हमीरपुर उत्सव के आगाज के उपलक्ष्य में हर बार की तरह इस बार भी हमीरपुर में उद्घाटन और शिलान्यास किए जाएंगे, लेकिन गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी जिला के अधिकारी अधूरे भवन का उद्घाटन करवा रहे हैं.
बता दें कि उद्घाटन की जल्दी में रातों-रात ही फूलों से लकदक फुलवरिया अधूरे भवन के बाहर सजा दी गई. लगातार अधिकारी ऐसे प्रोजेक्ट का उद्घाटन करवा रहे हैं जिनका अभी निर्माण ही पूरा नहीं हुआ है. गत वर्ष भी हमीर उत्सव के दौरान आधे-अधूरे पुस्तकालय भवन का उद्घाटन किया था, जिसमें एक साल बाद भी लिफ्ट लगाने का काम चला हुआ है.
शुक्रवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर हमीरपुर महाविद्यालय में इंडोर स्टेडियम का उद्घाटन करेंगे. इस मौके पर केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर भी मौजूद रहेंगे. गौर हो कि पिछले दिनों धीमी गति से चल रहे इंदौर स्टेडियम के निर्माण को लेकर अनुराग ठाकुर ने सवाल उठाए थे और उपायुक्त से मौके पर ही इस बारे में रिपोर्ट मांगी थी. उसके बाद भी आधे-अधूरे निर्मित इस इंडोर स्टेडियम का उद्घाटन सीएम से करवाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: ऊना सर्किट हाउस में राम भरोसे सुरक्षा व्यवस्था, दीवारों पर शोपीस बने अग्निशमन यंत्र
महाविद्यालय हमीरपुर प्रचार्य अंजू बत्ता सहगल के कहा कि भवन निर्माण में फ्लोरिंग का काम होना बाकि है. कॉलेज के पास हाल ही में मौजूद खेलों के विभिन्न उपकरणों को स्थानांतरित कर दिया जाएगा ताकि बच्चे खेल पाएं.
इंडोर स्टेडियम में जूडो, रैसलिंग, वेट लिफ्टिंग, बॉक्सिंग के अलग हॉल बनाए गए हैं, लेकिन हॉल में अभी तक खेलों का कोई उपकरण नहीं लग पाया है. जानकारी के मुताबिक 6.64 करोड़ से बनने वाले इंडोर स्टेडियम का बजट बढ़कर 7 करोड़ तक पहुंच गया है. वहीं, बजट बढ़कर अब 9.14 करोड़ तक पहुंच गया है.