हमीरपुर: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हमीरपुर दौरे पर पहुंचे. जहां उन्होंने हमीरपुर जिले के धनेटा में जनसभा को संबोधित किया. सुक्खू ने कहा कि प्रदेश सरकार ने कई ऐतिहासिक फैसले लिए हैं और सरकार ने कानून में बदलाव करके 16 हजार से ज्यादा परिवारों की आर्थिक सहायता की है. साथ ही पहले इंतकाल के लिए पटवारी के पीछे घूमना पड़ता था, लेकिन आज पटवार लोगों के पीछे घूम रहा है कि जल्दी इंतकाल के लिए आए.
सीएम सुक्खू ने कहा आम आदमी को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार ने फैसले लिए हैं. राजस्व अदालत लगाने के लिए काम किया है और भाजपा की तरह जनमंच नहीं लगाए. उन्होंने कहा पहली ही बार 65 हजार इंतकाल के काम हुए है और जमीनी कार्य में तेजी से परिवर्तन करते हुए काम किए है. उन्होने कहा कि नादौन में आने वाले दिनों में बड़ा इंडोर स्टेडियम बनाया जाएगा और धनेटा कॉलेज में छह महीने में कैबिनेट सेशन तक उच्च शिक्षा के लिए ब्लॉक बन कर तैयार हो जाए.
सीएम सुक्खू ने कहा कि मुख्यमंत्री बनने के बाद मैं पहली बार धनेटा में जनसभा को संबोधित कर रहा हूं. इससे पहले कैंपेन कमेटी चेयरमैन बनने के बाद यहां पर आए थे. इसी जगह पर उन्होंने लोगों से कहा था कि आने वाला समय आपका होगा. प्रदेश आर्थिक संकट से जूझ रहा था और कर्ज की तरफ देखना पड़ रहा था, लेकिन धीरे-धीरे कर्जे पर नियंत्रण किया और अब अर्थव्यवस्था पटरी पर आ रही है.
वहीं, हमीरपुर पहुंचने पर सीएम सुक्खू का कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. इस मौके पर पर केसीसी बैंक चेयरमैन कुलदीप पठानिया, नादौन कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष पृथी चंद, प्रदेश मुख्य प्रवक्ता प्रेम कौशल के अलावा एसपी आकृति शर्मा, डीसी हेमराज बैरवा, एसडीएम अपराजिता चंदेल भी मौजूद रही.
ये भी पढ़ें: हिमाचल के 2 नए मंत्रियों को मिले विभाग, विक्रमादित्य सिंह से छिना ये Department