हमीरपुर: स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में नगर परिषद हमीरपुर प्रदेश में आठ स्थान लुढ़क गई है. वर्ष 2019 के सर्वेक्षण में प्रदेश में दूसरे स्थान पर रहने वाली नगर परिषद हमीरपुर इस बार आठ स्थान लुढ़क कर दसवें स्थान पर पहुंच गई है. साथ ही जिला हमीरपुर की अन्य नगर परिषद या पंचायत टॉप-20 में जगह भी नहीं बना सकी है.
बता दें कि नॉर्थ जोन में इस बार नगर परिषद हमीरपुर को 547वां स्थान मिला है. पिछले वर्ष यहां नगर परिषद 495वें स्थान पर थी. इस रैंकिंग में भी नगर परिषद 52 स्थान लुढ़क गई है. हालांकि नगर परिषद हमीरपुर में अब डोर टू डोर कूड़ा उठाया जाता है. वहीं, सफाई कर्मचारी सुबह-शाम काम करते हैं. इसके बावजूद भी रैंकिंग में गिरावट आई है. वहीं, कूड़े के उचित निपटान के लिए बजूरी में ट्रीटमेंट प्लांट भी लगा है.
बता दें कि इस सर्वेक्षण में शहर के क्षेत्र में सफाई, सीवरेज, कूड़ा निपटान, सड़कों, पानी, निकासी आदि का सर्वे कर देशभर के शहरों को रैंकिंग दी जाती है. प्रदेश में इस बार नगर परिषद श्री नैना देवी प्रदेशभर में प्रथम स्थान पर रही है. पिछले वर्ष दूसरे स्थान पर रहने वाली हमीरपुर इस बार आठ स्थान लुढ़क गई है.
कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद हमीरपुर केएल ठाकुर का कहना है कि प्रदेश में नगर परिषद हमीरपुर दसवें और नॉर्थ जोन में 547वें स्थान पर रही है. प्रदेश के टॉप-20 में जिला की केवल नगर परिषद हमीरपुर ही आई है. सफाई एवं अन्य व्यवस्थाएं कमेटी क्षेत्र में सुचारु रूप से हो रही हैं.
पढ़ें: IGMC के ई-ब्लॉक में लगेंगे CCTV कैमरे, टेंडर प्रक्रिया शुरू