हमीरपुर: देश में चल रहे किसानों के आंदोलन को सीटू इकाई हमीरपुर ने भी अपना समर्थन दिया है. किसानों के समर्थन में सीटू के नेताओं तथा कार्यकर्ताओं ने हमीरपुर में डीसी ऑफिस के गेट के बाहर मंगलवार को प्रदर्शन किया. इस दौरान केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ खूब नारेबाजी की गई.
कृषि कानून का विरोध
सीटू के जिला सचिव जोगिंदर कुमार ने कहा कि देशभर में किसान प्रदर्शन कर रहे हैं इस प्रदर्शन को सीटू जिलाधिकारी हमीरपुर का भी समर्थन है, जिसके चलते मोदी सरकार ने किसानों के हितों से खिलवाड़ किया है और कृषि से जुड़े कानूनों में बदलाव किया है.
मोदी सरकार पर तंज
उन्होंने कहा मोदी सरकार इन कानूनों से कृषि को कॉरपोरेट घरानों के हवाले करने का प्रयास कर रही है. यह किसानों के हित में हरगिज नहीं है. कानून में बदलाव के चलते बड़ी-बड़ी कॉरपोरेट कंपनियां खाद्य वस्तुओं का भारी मात्रा में भंडारण कर सकेंगे जिससे किसानों को नुकसान है. उन्होंने यह भी कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य को भी केंद्र सरकार ने इन कानूनों के जरिए खत्म कर दिया है जिससे किसानों के हकों का हनन हो रहा है.
आपको बता दें कि प्रदर्शन के बाद जिला प्रशासन के माध्यम से सीटू नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने केंद्र और प्रदेश सरकार को ज्ञापन भी भेजे साथ ही इन काले कानूनों को वापस लेने की मांग उठाई गई.
ये भी पढ़ें: इंजन घर को कंटेनमेंट जोन बनाने पर नाराजगी, लोगों ने फैसले पर उठाए सवाल