हमीरपुर: जिला हमीरपुर के गांधी चौक पर बुधवार को सीटू कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. सीटू के राष्ट्रीय सचिव डॉ. कश्मीर सिंह की अगुआई में प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन के दौरान सरकारी क्षेत्रों का निजीकरण के खिलाफ आवाज बुलंद की गई. केंद्र सरकार के खिलाफ सीटू कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की.
सीटू के राष्ट्रीय सचिव डॉ. कश्मीर ठाकुर ने कहा कि सीटू के बैनर तले पूरे देश में प्रदर्शन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यह धरना प्रदर्शन हर जिला में हो रहा है. केंद्र सरकार हर सरकारी उपक्रम का निजीकरण कर रही है, जिसका सीटू विरोध कर रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार सरकार हर उपक्रम को बेचने पर तुली है.
'मनरेगा के बजट में कटौती'
सीटू के नेताओं का कहना है कि मनरेगा के बजट में कटौती कर दी गई, कृषि के बजट में 6% की कटौती की गई है, मनरेगा की वजह से कोरोना दौरान में भी मजदूरों को रोजगार मिलता रहा जिससे बड़ी संख्या में मजदूरों को राहत मिली है.
'महंगाई और बढ़ेगी'
केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कृषि व विकास संबंधित टैक्स (सेस) लगाया गया है. इससे महंगाई और बढ़ेगी. बजट में प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि का बजट भी कम कर दिया गया है. बिजली क्षेत्र को निजी कंपनियों के हवाले करने से बिजली महंगी होगी जिसका गरीब लोगों पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ेगा.
ये भी पढ़ें- खबरां पहाड़ां री: 5 फरवरी जो होणी हिमाचल कैबिनेट री बैठक