ETV Bharat / state

बाबा बालक नाथ के दरबार में 10 दिन में चढ़ा 2 करोड़ का चढ़ावा, देश और विदेश से पहुंच रहे श्रद्धालु - hamirpur news hindi

हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ बाबा बालक नाथ मंदिर में श्रद्धालु लगातार दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. जिससे मंदिर की आय में भी लगातार इजाफा हो रहा है. पिछले 10 दिनों में ही बाबा के चरणों में 2 करोड़ का चढ़ावा चढ़ चुका है. (Baba Balak Nath Temple Himachal Pradesh)

बाबा बालक नाथ मंदिर हिमाचल प्रदेश
बाबा बालक नाथ मंदिर हिमाचल प्रदेश
author img

By

Published : Mar 25, 2023, 9:02 AM IST

बाबा बालक नाथ के दरबार में 10 दिन में चढ़ा 2 करोड़ का चढ़ावा

हमीरपुर: उत्तरी भारत के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ बाबा बालक नाथ मंदिर में 10 दिनों में 2 करोड़ रुपए का चढ़ावा चढ़ा है. बाबा बालक नाथ मंदिर में चैत्र मास मेले का आगाज 14 मार्च को हुआ था. 14 मार्च को शुरू हुए यह चैत्र मास मेले आगामी माह 13 अप्रैल तक चलेंगे. आपको बता दें कि चैत्र मास मेलों के दौरान काफी संख्या में श्रद्धालु ने केवल हिमाचल बल्कि पंजाब, हरियाणा, दिल्ली से भी यहां पहुंचते हैं. इसके अलावा विदेशों से भी भक्त बाबा बालक नाथ के दरबार में नतमस्तक होने आते हैं.

हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए रोजाना पहुंच रहे: पंजाब में खालिस्तान समर्थक अमृतपाल के फरार होने के बाद बिगड़े हालातों के बावजूद हिमाचल में श्रद्धालुओं की आवक में कोई कमी नहीं आई है. यही वजह है कि पिछले साल की तरह ही बाबा बालक नाथ के दरबार में हजारों की तादात में श्रद्धालु हर दिन पहुंच रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर चैत्र मास मेलों के चलते प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पुख्ता इंतजाम किए हुए हैं. ताकि श्रद्धालुओं को कोई परेशानी पेश न आए. मेलों के दौरान काफी संख्या में श्रद्धालु बाबा जी के मंदिर में नतमस्तक होने के लिए पहुंच रहे हैं. जिससे मंदिर की आय में लगातार इजाफा हो रहा है.

10 दिनों में 2 करोड़ रुपए का चढ़ा चढ़ावा: पिछले साल की भांति ही इस बार भी मेले के शुरुआती दिनों में ही करोड़ों रुपए का चढ़ावा चढ़ा चुका है. चैत्र मेलों के दौरान 10 दिनों में ही करीब 2 करोड़ रुपए का चढ़ावा चढ़ चुका है. हमीरपुर के कार्यकारी उपायुक्त जितेंद्र सांजटा ने बताया कि पंजाब में चल रहे हालातों के बावजूद भी श्रद्धालु मंदिर में पहुंच रहे हैं . श्रद्धालुओं की संख्या में कोई कमी नहीं आई है. उन्होंने कहा कि बीते साल के मुकाबले इस साल श्रद्धालुओं की आमद में बढ़ोतरी हुई है.

विदेशी करंसी और सोना चांदी का भी चढ़ रहा चढ़ावा: हमीरपुर के कार्यकारी उपायुक्त जितेंद्र सांजटा ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर को 24 घंटे के लिए खुला रखा गया है. चैत्र मास मेलों के दौरान 10 दिनों में ही बाबा बालक नाथ मंदिर की आय करीब 2 करोड़ रुपए के पास पहुंच गई है. बीते बर्ष साढ़े 6 करोड़ के आसपास बाबा जी के मंदिर में चढ़ावा चढ़ा था. इस बार भी इतना ही चढ़ावा चढ़ने की उम्मीद है. उन्होंने बताया कि प्रतिदिन 20 लाख रुपए बाबा के मंदिर में चढ़ावे के रूप में चढ़ रहे हैं. मंदिर ट्रस्ट की माने तो स्वदेशी करंसी सहित अमेरिकी डॉलर, इंग्लैंड पाउंड, कनाडा डॉलर, ऑस्ट्रेलिया डॉलर, कतर, रियाल, सऊदी, अरब न्यूजीलैंड, कुवैत, सिंगापुर ओमान मुद्राओं सहित सोना चांदी भी श्रद्धालुओं द्वारा मंदिर में चढ़ाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: Chaitra Navaratri 2023: प्यारा सजा है मां नैना देवी का दरबार, भक्त लगा रहे माता की जयकार

बाबा बालक नाथ के दरबार में 10 दिन में चढ़ा 2 करोड़ का चढ़ावा

हमीरपुर: उत्तरी भारत के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ बाबा बालक नाथ मंदिर में 10 दिनों में 2 करोड़ रुपए का चढ़ावा चढ़ा है. बाबा बालक नाथ मंदिर में चैत्र मास मेले का आगाज 14 मार्च को हुआ था. 14 मार्च को शुरू हुए यह चैत्र मास मेले आगामी माह 13 अप्रैल तक चलेंगे. आपको बता दें कि चैत्र मास मेलों के दौरान काफी संख्या में श्रद्धालु ने केवल हिमाचल बल्कि पंजाब, हरियाणा, दिल्ली से भी यहां पहुंचते हैं. इसके अलावा विदेशों से भी भक्त बाबा बालक नाथ के दरबार में नतमस्तक होने आते हैं.

हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए रोजाना पहुंच रहे: पंजाब में खालिस्तान समर्थक अमृतपाल के फरार होने के बाद बिगड़े हालातों के बावजूद हिमाचल में श्रद्धालुओं की आवक में कोई कमी नहीं आई है. यही वजह है कि पिछले साल की तरह ही बाबा बालक नाथ के दरबार में हजारों की तादात में श्रद्धालु हर दिन पहुंच रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर चैत्र मास मेलों के चलते प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पुख्ता इंतजाम किए हुए हैं. ताकि श्रद्धालुओं को कोई परेशानी पेश न आए. मेलों के दौरान काफी संख्या में श्रद्धालु बाबा जी के मंदिर में नतमस्तक होने के लिए पहुंच रहे हैं. जिससे मंदिर की आय में लगातार इजाफा हो रहा है.

10 दिनों में 2 करोड़ रुपए का चढ़ा चढ़ावा: पिछले साल की भांति ही इस बार भी मेले के शुरुआती दिनों में ही करोड़ों रुपए का चढ़ावा चढ़ा चुका है. चैत्र मेलों के दौरान 10 दिनों में ही करीब 2 करोड़ रुपए का चढ़ावा चढ़ चुका है. हमीरपुर के कार्यकारी उपायुक्त जितेंद्र सांजटा ने बताया कि पंजाब में चल रहे हालातों के बावजूद भी श्रद्धालु मंदिर में पहुंच रहे हैं . श्रद्धालुओं की संख्या में कोई कमी नहीं आई है. उन्होंने कहा कि बीते साल के मुकाबले इस साल श्रद्धालुओं की आमद में बढ़ोतरी हुई है.

विदेशी करंसी और सोना चांदी का भी चढ़ रहा चढ़ावा: हमीरपुर के कार्यकारी उपायुक्त जितेंद्र सांजटा ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर को 24 घंटे के लिए खुला रखा गया है. चैत्र मास मेलों के दौरान 10 दिनों में ही बाबा बालक नाथ मंदिर की आय करीब 2 करोड़ रुपए के पास पहुंच गई है. बीते बर्ष साढ़े 6 करोड़ के आसपास बाबा जी के मंदिर में चढ़ावा चढ़ा था. इस बार भी इतना ही चढ़ावा चढ़ने की उम्मीद है. उन्होंने बताया कि प्रतिदिन 20 लाख रुपए बाबा के मंदिर में चढ़ावे के रूप में चढ़ रहे हैं. मंदिर ट्रस्ट की माने तो स्वदेशी करंसी सहित अमेरिकी डॉलर, इंग्लैंड पाउंड, कनाडा डॉलर, ऑस्ट्रेलिया डॉलर, कतर, रियाल, सऊदी, अरब न्यूजीलैंड, कुवैत, सिंगापुर ओमान मुद्राओं सहित सोना चांदी भी श्रद्धालुओं द्वारा मंदिर में चढ़ाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: Chaitra Navaratri 2023: प्यारा सजा है मां नैना देवी का दरबार, भक्त लगा रहे माता की जयकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.