भोरंज/हमीरपुर: भोरंज थाने में धमरोल की एक युवती की फेसबुक आईडी हैक करने का मामला सामने आया है. आईडी को हैक करने के बाद युवती की फेसबुक से कमेंट भी किए गए हैं. गौरतलब है कि जिला में साइबर क्राइम के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इसमें फेसबुक आईडी हैक करने के मामले भी बड़ी संख्या में सामने आ रहे है, जिससे फसबुक यूजर्स में दहशत का माहौल हैं.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रियंका धीमान बीपीओ धमरोल तहसील भोरंज जिला हमीरपुर ने शिकायत दर्ज करवाई है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसकी फेसबुक आईडी को हैक कर लिया है और वह उसके अकाउंट से लोगों को मैसेज व कमेंट कर रहा है, जिस पर युवती ने भोरंज थाने में शिकायत भी दर्ज करवाई है और शीघ्र हैकर का पता लगा कर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है.
भोरंज थाना प्रभारी सीआर चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया के फेसबुक आईडी को हैक करने पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा नंबर 204/20 आईपीसी की धारा 509, 504 और आईटी एक्ट की धारा 66 के तहत दर्ज कर लिया गया है. पुलिस छानबीन कर रही है.
पढ़ें: खेल-खेल में झूला बना फांसी का फंदा, 14 साल के बच्चे की मौत