ETV Bharat / state

भोरंज में गृह संगरोध नियमों को तोड़ने पर 2 लोगों पर केस दर्ज, दोनों हैं कोरोना पॉजिटिव

मंगलवार को दो लोगों के खिलाफ कोविड-19 नियमों को तोड़ने का मामला एसडीएम भोरंज ने दर्ज करवाया है. बता दें कि ये दोनों व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव हैं.

Case filed against 2 people for breaking home quarantine rules in bhoranj
फोटो.
author img

By

Published : Oct 13, 2020, 7:05 PM IST

Updated : Oct 13, 2020, 9:42 PM IST

हमीरपुर/भोरंज: उपमंडल भोरंज में एक व्यक्ति ने गृह संगरोध नियमों का उल्लंघन किया है. जिसमें मंगलवार को दो लोगों के खिलाफ कोविड-19 नियमों को तोड़ने का मामला एसडीएम भोरंज ने दर्ज करवाया है.

भोरंज एसडीएम पुलिस थाने में कोविड-19 नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ केस भी दर्ज करवा रहे हैं, लेकिन फिर भी बाहरी राज्यों से आने वाले लोग गृह संगरोध नियमों को तोड़कर कोविड-19 वैश्विक महामारी के चलते अपने घर के लोगों व समाज को खतरे में डाल रहे हैं.

भोरंज में गृह संगरोध नियमों को तोड़ने वालों की संख्या तकरीबन एक दर्जन से अधिक हो चुकी है. बार-बार एसडीएम भोरंज की तरफ गृह संगरोध नियमों को लेकर बाहर से आने वालों को गृह संगरोध नियमों को लेकर समाचार पत्र के माध्यम से हिदायत भी दी जाती रही है, लेकिन फिर भी लोग इसे हल्के में ले रहे हैं.

भोरंज पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एसडीएम भोरंज राकेश शर्मा ने शिकायत दर्ज करवाई है कि सन्तोष कुमार वीपीओ नंगला हशरसा उत्तर प्रदेश व मैह सिंह गांव व डाकघर नंगला हशरसा उत्तर प्रदेश केयर ऑफ केवल कृष्ण पुत्र रिखी राम वीपीओ धमरोल जिसने हिमाचल प्रदेश सरकार की जारी गाइडलाइन व कोविड-19 नियमों का उल्लंघन किया है.

एसएचओ भोरंज सीआर चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि एसडीएम भोरंज की शिकायत पर दो लोगों के खिलाफ मामले दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. जिस पर जिस पर मुकदमा नंबर 195/20 के अंतर्गत 188, 269, 270 व 51 डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट दर्ज कर लिया है.

हमीरपुर/भोरंज: उपमंडल भोरंज में एक व्यक्ति ने गृह संगरोध नियमों का उल्लंघन किया है. जिसमें मंगलवार को दो लोगों के खिलाफ कोविड-19 नियमों को तोड़ने का मामला एसडीएम भोरंज ने दर्ज करवाया है.

भोरंज एसडीएम पुलिस थाने में कोविड-19 नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ केस भी दर्ज करवा रहे हैं, लेकिन फिर भी बाहरी राज्यों से आने वाले लोग गृह संगरोध नियमों को तोड़कर कोविड-19 वैश्विक महामारी के चलते अपने घर के लोगों व समाज को खतरे में डाल रहे हैं.

भोरंज में गृह संगरोध नियमों को तोड़ने वालों की संख्या तकरीबन एक दर्जन से अधिक हो चुकी है. बार-बार एसडीएम भोरंज की तरफ गृह संगरोध नियमों को लेकर बाहर से आने वालों को गृह संगरोध नियमों को लेकर समाचार पत्र के माध्यम से हिदायत भी दी जाती रही है, लेकिन फिर भी लोग इसे हल्के में ले रहे हैं.

भोरंज पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एसडीएम भोरंज राकेश शर्मा ने शिकायत दर्ज करवाई है कि सन्तोष कुमार वीपीओ नंगला हशरसा उत्तर प्रदेश व मैह सिंह गांव व डाकघर नंगला हशरसा उत्तर प्रदेश केयर ऑफ केवल कृष्ण पुत्र रिखी राम वीपीओ धमरोल जिसने हिमाचल प्रदेश सरकार की जारी गाइडलाइन व कोविड-19 नियमों का उल्लंघन किया है.

एसएचओ भोरंज सीआर चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि एसडीएम भोरंज की शिकायत पर दो लोगों के खिलाफ मामले दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. जिस पर जिस पर मुकदमा नंबर 195/20 के अंतर्गत 188, 269, 270 व 51 डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट दर्ज कर लिया है.

Last Updated : Oct 13, 2020, 9:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.