ETV Bharat / state

पुतला फूंकने पर बड़सर विधायक समेत 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज - burning effigy during protest

कृषि बिल के विरोध में किये गए प्रदर्शन के दौरान पुतला फूंकना प्रदर्शनकारियों पर भारी पड़ा. पुतला फूंकने के आरोप में बड़सर विधायक इंद्र दत्त लखनपाल के अलावा 10 प्रदर्शनकारियों पर मामला दर्ज कर लिया गया है.

प्रदर्शनकारियों के खिलाफ मामला दर्ज
प्रदर्शनकारियों के खिलाफ मामला दर्ज
author img

By

Published : Oct 4, 2020, 10:00 AM IST

बड़सर: 2 अक्टूबर को कृषि बिल के विरोध में किये गए प्रदर्शन के दौरान पुतला फूंकना प्रदर्शनकारियों पर भारी पड़ा. पुतला फूंकने के आरोप में बड़सर विधायक इंद्र दत्त लखनपाल के अलावा 10 प्रदर्शनकारियों पर मामला दर्ज़ कर लिया गया है.

जानकारी के अनुसार, पहले से तय कार्यक्रम के मुताबिक कांग्रेस कार्यकर्ता कृषि बिल के विरोध में रोष रैली निकाल रहे थे. रैली के दौरान बड़सर विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोलते हुए कृषि बिल को किसान विरोधी बताया और इसे वापस लेने की मांग की.

इसके अलावा प्रदेश में पीपी किट व सेनिटाइजर घोटाले को लेकर भी उन्होंने जोरदार हमला बोला. हाथरस कांड को लेकर भी सरकार को घेरा गया, लेकिन जब रोष रैली मैहरे बाजार से होते हुए गारली चौक पर पहुंची तो अचानक भीड़ से एक पुतला निकाला गया जिसे आग लगा दी गई.

अचानक पुतले को आग लगने से पुलिस हरकत में आई. इस दौरान जितेंद्र कुमार की शिकायत पर पुलिस ने बड़सर विधायक इंद्र दत्त लखनपाल व 10 अन्य लोगों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर लिया है. बड़सर विधायक इंद्र दत्त लखनपाल का कहना है कि जनता से जुड़े मुद्दों को उठाने पर अगर हमें जेल भी जाना पड़े तो जेलें भरने को भी कांग्रेस कार्यकर्ता तैयार हैं. उनका कहना है कि धरना प्रदर्शन के लिए बाकायदा प्रशासन से परमिशन ली गई थी.

भीड़ में से अचानक किसी ने छोटा सा पुतला निकाल कर आग लगा दी जो हमारी जानकारी में नहीं है. बड़सर विधायक इंद्र दत्त लखनपाल का कहना है कि जनता से जुड़े मुद्दों को उठाने पर अगर हमें जेल भी जाना पड़े तो जेलें भरने को भी कांग्रेस कार्यकर्ता तैयार हैं.

बड़सर: 2 अक्टूबर को कृषि बिल के विरोध में किये गए प्रदर्शन के दौरान पुतला फूंकना प्रदर्शनकारियों पर भारी पड़ा. पुतला फूंकने के आरोप में बड़सर विधायक इंद्र दत्त लखनपाल के अलावा 10 प्रदर्शनकारियों पर मामला दर्ज़ कर लिया गया है.

जानकारी के अनुसार, पहले से तय कार्यक्रम के मुताबिक कांग्रेस कार्यकर्ता कृषि बिल के विरोध में रोष रैली निकाल रहे थे. रैली के दौरान बड़सर विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोलते हुए कृषि बिल को किसान विरोधी बताया और इसे वापस लेने की मांग की.

इसके अलावा प्रदेश में पीपी किट व सेनिटाइजर घोटाले को लेकर भी उन्होंने जोरदार हमला बोला. हाथरस कांड को लेकर भी सरकार को घेरा गया, लेकिन जब रोष रैली मैहरे बाजार से होते हुए गारली चौक पर पहुंची तो अचानक भीड़ से एक पुतला निकाला गया जिसे आग लगा दी गई.

अचानक पुतले को आग लगने से पुलिस हरकत में आई. इस दौरान जितेंद्र कुमार की शिकायत पर पुलिस ने बड़सर विधायक इंद्र दत्त लखनपाल व 10 अन्य लोगों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर लिया है. बड़सर विधायक इंद्र दत्त लखनपाल का कहना है कि जनता से जुड़े मुद्दों को उठाने पर अगर हमें जेल भी जाना पड़े तो जेलें भरने को भी कांग्रेस कार्यकर्ता तैयार हैं. उनका कहना है कि धरना प्रदर्शन के लिए बाकायदा प्रशासन से परमिशन ली गई थी.

भीड़ में से अचानक किसी ने छोटा सा पुतला निकाल कर आग लगा दी जो हमारी जानकारी में नहीं है. बड़सर विधायक इंद्र दत्त लखनपाल का कहना है कि जनता से जुड़े मुद्दों को उठाने पर अगर हमें जेल भी जाना पड़े तो जेलें भरने को भी कांग्रेस कार्यकर्ता तैयार हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.