हमीरपुर: जिला हमीरपुर के बस स्टैंड से कुछ ही दूरी पर कांगड़ा से हमीरपुर आ रही एक निजी बस अनियंत्रित होकर फुटपाथ का स्लैब टूटने पर नाली में फंस गई. इस घटना के कारण पूरे बाजार में काफी समय तक जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई.
बता दें कि इन दिनों बाजार के बीचों-बीच शिमला-धर्मशाला एनएच पर टायरिंग का कार्य चला हुआ है, जिसके चलते दिनभर रुक-रुक कर जाम की स्थिति बाजार में बनी रहती हैं. पिछले एक महीने में यह दूसरी घटना सामने आई है, जिसमें बस अनियंत्रित होकर इस तरह से फुटपाथ में जा फंसी हो.
बताया जा रहा है कि करीब 5 बजे कांगड़ा से हमीरपुर आ रही है निजी बस अचानक से बाईं तरफ के फुटपाथ स्लैब के टूटने से इसमें फंस गई, जिससे सड़क के दोनों तरफ वाहनों के पहिए थम गए. इस घटना के बाद मौके पर मौजूद यातायात पुलिसकर्मी हरकत में आ गए, लेकिन यातायात के भारी दबाव के चलते ट्रैफिक पुलिस ने गाड़ियों को गांधी चौक से डायवर्ट किया.
पिछले कई दिनों से सड़क की टायरिंग का कार्य बेहद ही धीमी गति से चला हुआ है, जिस कारण अक्सर इस तरह की घटनाएं पेश आ रही हैं और लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पुलिस अधीक्षक हमीरपुर अर्जित सेन ठाकुर ने कहा कि यातायात को बहाल करने के लिए मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने मोर्चा संभाल लिया था.