ETV Bharat / state

BPL मुक्त होने की ओर हिमाचल! हमीरपुर की इस पंचायत के सभी लोग गरीबी रेखा से ऊपर - bpl free panchayat in hamirpur

हमीरपुर की ग्राम पंचायत सिल्ह बीपीएल मुक्त हो गई है. हालांकि, अगर किसी को लगता है कि वे बीपीएल में आता है तो वे सरकार द्वारा जारी शपथ पत्र देखकर आवेदन कर सकता है.

बीपीएल मुक्त हुई हमीरपुर की ग्राम पंचायत सिल्ह
author img

By

Published : Jul 8, 2019, 11:22 PM IST

हमीरपुर: विकास खंड नादौन के साथ सटी ग्राम पंचायत सिल्ह बीपीएल मुक्त हो गई है. रविवार को हुई ग्राम सभा की बैठक में इसके लिए सरकार द्वारा तय नियमों के अनुसार सबके सामने सर्वेक्षण करवाया गया.

इस दौरान सरकार की तरफ से जारी किया गया एक शपथ पत्र पंचायात के सभी लोगों को दिया गया.सरकार द्वारा जारी किए गए पत्र में ये दर्शाया गया था कि जिन लोगों के पास पक्का मकान नहीं है, जिनकी इनकम 2500 से ज्यादा नहीं है, वे मनरेगा में कम से कम 20 दिन काम करता हो और उसके पास कोई 4 व्हीलर न हो, वे ही बीपीएल के लिए पात्र होगा.

ये भी पढ़ें-BPL मुक्त हुई कथोग पंचायत, सभी परिवार गरीबी रेखा से ऊपर

पंचायत सचिव उदय सिंह ने बताया कि कई परिवारों ने 20 दिन या इससे अधिक दिन मनरेगा में काम किया है और वे भी मासिक आय अधिक होने के कारण इस सूची से बाहर हो गए हैं. ऐसे में पंचायत में कोई भी परिवार बीपीएल के लिए पात्रता नहीं रखता है. इससे पंचायत बीपीएल मुक्त दायरे में आती है. पंचायत सचिव ने कहा कि अगर किसी को लगता है कि वे बीपीएल में आता है तो शपथ पत्र देखकर आवेदन कर सकता है. अगर शपथ पत्र झूठा पाया जाता है तो इसके लिए कानून में सजा का प्रावधान है.

हमीरपुर: विकास खंड नादौन के साथ सटी ग्राम पंचायत सिल्ह बीपीएल मुक्त हो गई है. रविवार को हुई ग्राम सभा की बैठक में इसके लिए सरकार द्वारा तय नियमों के अनुसार सबके सामने सर्वेक्षण करवाया गया.

इस दौरान सरकार की तरफ से जारी किया गया एक शपथ पत्र पंचायात के सभी लोगों को दिया गया.सरकार द्वारा जारी किए गए पत्र में ये दर्शाया गया था कि जिन लोगों के पास पक्का मकान नहीं है, जिनकी इनकम 2500 से ज्यादा नहीं है, वे मनरेगा में कम से कम 20 दिन काम करता हो और उसके पास कोई 4 व्हीलर न हो, वे ही बीपीएल के लिए पात्र होगा.

ये भी पढ़ें-BPL मुक्त हुई कथोग पंचायत, सभी परिवार गरीबी रेखा से ऊपर

पंचायत सचिव उदय सिंह ने बताया कि कई परिवारों ने 20 दिन या इससे अधिक दिन मनरेगा में काम किया है और वे भी मासिक आय अधिक होने के कारण इस सूची से बाहर हो गए हैं. ऐसे में पंचायत में कोई भी परिवार बीपीएल के लिए पात्रता नहीं रखता है. इससे पंचायत बीपीएल मुक्त दायरे में आती है. पंचायत सचिव ने कहा कि अगर किसी को लगता है कि वे बीपीएल में आता है तो शपथ पत्र देखकर आवेदन कर सकता है. अगर शपथ पत्र झूठा पाया जाता है तो इसके लिए कानून में सजा का प्रावधान है.

Intro:ग्राम पंचायत सिल्ह को बीपीएल मुक्त

हमीरपुर.
विकास खंड नादौन के साथ सटी ग्राम पंचायत सिल्ह को बीपीएल मुक्त हो गई है। रविवार को हुई ग्राम सभा की बैठक में इसके लिए सरकार द्वारा तय नियमों के अनुसार सबके सामने सर्वेक्षण करवाया गया। बीपीएल के लिए पात्रता रखने वाले परिवार की मासिक आय 25 सौ से ऊपर नहीं होनी चाहिए। वहीं पक्का मकान, टीवी, फ्रीज रखने वालों और 2 हेक्टेयर से अधिक भूमि मालिकों को भी बीपीएल की सूची से हटाने का नियम बनाया गया है।
पंचायत सचिव उदय सिंह ने बताया कि कई परिवारों ने 20 दिन या इससे अधिक दिन मनरेगा में काम किया है और वह भी मासिक आय अधिक होने के कारण इस सूची से बाहर हो गए हैं। ऐसे में पंचायत में कोई भी परिवार बीपीएल के लिए पात्रता नहीं रखता है। इससे पंचायत बीपीएल मुक्त दायरे में आती है। उदय ने कहा कि अगर किसी को लगता है कि वह बीपीएल में आता है तो शपथ पत्र देखकर आवेदन कर सकता है। अगर शपथ पत्र झूठा पाया जाता है तो इसके लिए कानून में सजा का प्रावधान है।

Body:समाजसेवी मिलाप चंद ने कहा कि बीपीएल मुक्त होने से पता चलता है कि सरकार की विकासशील नीतियों से लोगों का जीवनस्तर ऊपर उठ रहा है।
Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.