हमीरपुर: ब्लॉक कांग्रेस कमेटी हमीरपुर की बैठक अध्यक्ष सुरेश पटेल की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा पास किए गए कृषि कानून पर विभिन्न वक्ताओं द्वारा अपने अपने विचार साझा किए गए साथ ही साथ संयुक्त रुप से यह कहा गया कि यह कानून किसान व मजदूर विरोधी है. भाजपा के नेता इस कानून को लेकर किसानों को मूर्ख बनाना चाहती हैं.
अनीता वर्मा ने कहा कि यह कृषि विधेयक ईस्ट इंडिया कंपनी की तरह ही है जिससे हमारे किसान धीरे धीरे बंधुआ मजदूर बन जाएंगे और बड़े औद्योगिक घराने कृषि भूमि के मालिक बन जाएंगे. इन विधेयकों में एमएसपी को खत्म करना और श्रम कानून में कम से कम 10 लोगों की अनिवार्यता करना केंद्र की भाजपा सरकार की किसान, मजदूर विरोधी मनषा को दर्शाता है. बैठक को संबोधित करते हुए ब्लॉक प्रभारी नरेश लखनपाल ने कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए हमें गांव गांव तक पहुंचने जरूरत है. हमें प्रदेश और केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों को जनता तक पहुंचाना होगा और उन्हें भाजपा के लोगों के झूठ द्वारा गुमराह होने से बचाना होगा.
इसके साथ ही कृषि एवं मजदूर कृषि काननू के विरोध में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी हमीरपुर में सोमवार को हस्ताक्षर अभियान शुरू किया गया. इस अभियान में पार्टी कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर इस कानून के बारे में प्रदेश की जनता को जागरूक करेंगे और उनसे इसके विरोध में समर्थन मांगेंगे साथ ही साथ आने वाली 2 अक्टूबर को जिला मुख्यालय पर इसके विरोध में प्रदर्शन करेंगे. बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अनीता वर्मा उपस्थित रहीं.
ये भी पढ़ें: किसान बिल के खिलाफ कांग्रेस ने रिज मैदान से राजभवन तक निकाली विरोध रैली, बिल वापस लेने की मांग