बड़सर: बीजेपी मंडल प्रशिक्षण शिविर में ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर ने सरकार की उपलब्धियों को आम जनता तक पहुंचाने का कार्यकर्ताओं से आह्वान किया. बड़सर बीजेपी मंडल प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह में वीरेंद्र कंवर ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को आपसी मतभेद भुलाकर पार्टी हित के लिए कार्य करने का भी आह्वान किया.
ये भी पढ़ें: एमसी चुनाव में कांग्रेस को मिलेगा जनता का साथ
जनमंच से लोगों को मिला फायदा
वीरेंद्र कंवर ने अपने संबोधन में केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं पर भी विस्तार पूर्वक चर्चा की. उन्होंने कहा कि जनमंच के माध्यम से लोगों की समस्याओं का समाधान सरकार ने घर-द्वार पहुंचकर किया है. उन्होंने कार्यकर्ताओं को बताया कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने 9.30 लाख किसानों को किसान निधि का लाभ उठाकर प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया है. इसके लिए हिमाचल सरकार के साथ बीजेपी का प्रत्येक कार्यकर्ता भी बधाई का पात्र है.
यह लोग रहे मौजद
प्रशिक्षण शिविर में बीजेपी किसान मोर्चा अध्यक्ष राकेश बबली, बीजेपी मंडल अध्यक्ष कुलदीप सिंह ठाकुर, महामंत्री यशवीर पटियाल, चतर सिंह कौशल, बीडीसी वाइस चेयरमैन मुकेश बनयाल, पूर्व बीडीसी चेयरमैन सुभाष बनियाल, पूर्व बीडीसी उपाध्यक्ष पवन जगोता, पूर्व प्रधान रजिंदर डटवालिया, शशि शर्मा, बीजेपी नेत्री माया शर्मा, लीला शर्मा, सुषमा नरोता सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ेंः लोगों को अब आरटीओ दफ्तर के नहीं काटने होंगे चक्कर