ETV Bharat / state

कांग्रेस के खिलाफ बड़सर में बीजेपी का प्रदर्शन, फूंका पुतला - Hamirpur latest news

संजीव कुमार ने कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कहा कांग्रेस को पंचायतीराज चुनावों में बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा है. हार से कांग्रेस के नेताओं में बौखलाहट है. कांग्रेस जब भी सत्ता से बाहर होती है तो उनके नेता ऐसे ही संसदीय परंपराओं को तोड़ने वाले काम करते हैं. कांग्रेस के नेता एक दूसरे से आगे निकलने के चक्कर में जिस तरह से हिमाचल को शर्मसार कर रहे हैं.

BJP protests against Congress in Barsar
फोटो
author img

By

Published : Feb 27, 2021, 10:31 PM IST

बड़सरः भाजपा मंडल नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री और कांग्रेस के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया और पुतला फूंका. बड़सर के मंडल अध्यक्ष कुलदीप ठाकुर और भाजयुमो अध्यक्ष संजीव कुमार ने कहा कि सदन के बाहर और अंदर कांग्रेस ने लोकतांत्रिक और संसदीय मर्यादाओं को तोड़ने का काम किया है.

इस तरह की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

कुलदीप ठाकुर ने कहा कि जिस तरह से कांग्रेस के विधायकों ने विधानसभा के अंदर राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान हंगामा किया और बाहर गाड़ी रोककर नारेबाजी व उनके साथ अभद्र व्यवहार किया, यह कांग्रेस की घटिया मानसिकता को दर्शाता है. कुलदीप ठाकुर ने कहा हिमाचल प्रदेश के इतिहास में यह पहली बार हुआ जो किसी भी सूरत में उचित नहीं ठहराया जा सकता है.

हार से बौखलाए कांग्रेसी नेता

संजीव कुमार ने कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कहा कांग्रेस को पंचायतीराज चुनावों में बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा है. हार से कांग्रेस के नेताओं में बौखलाहट है. कांग्रेस जब भी सत्ता से बाहर होती है तो उनके नेता ऐसे ही संसदीय परंपराओं को तोड़ने वाले काम करते हैं. कांग्रेस के नेता एक दूसरे से आगे निकलने के चक्कर में जिस तरह से हिमाचल को शर्मसार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः- विधानसभा में हुए बवाल पर अनुराग ठाकुर ने दी प्रतिक्रिया

बड़सरः भाजपा मंडल नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री और कांग्रेस के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया और पुतला फूंका. बड़सर के मंडल अध्यक्ष कुलदीप ठाकुर और भाजयुमो अध्यक्ष संजीव कुमार ने कहा कि सदन के बाहर और अंदर कांग्रेस ने लोकतांत्रिक और संसदीय मर्यादाओं को तोड़ने का काम किया है.

इस तरह की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

कुलदीप ठाकुर ने कहा कि जिस तरह से कांग्रेस के विधायकों ने विधानसभा के अंदर राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान हंगामा किया और बाहर गाड़ी रोककर नारेबाजी व उनके साथ अभद्र व्यवहार किया, यह कांग्रेस की घटिया मानसिकता को दर्शाता है. कुलदीप ठाकुर ने कहा हिमाचल प्रदेश के इतिहास में यह पहली बार हुआ जो किसी भी सूरत में उचित नहीं ठहराया जा सकता है.

हार से बौखलाए कांग्रेसी नेता

संजीव कुमार ने कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कहा कांग्रेस को पंचायतीराज चुनावों में बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा है. हार से कांग्रेस के नेताओं में बौखलाहट है. कांग्रेस जब भी सत्ता से बाहर होती है तो उनके नेता ऐसे ही संसदीय परंपराओं को तोड़ने वाले काम करते हैं. कांग्रेस के नेता एक दूसरे से आगे निकलने के चक्कर में जिस तरह से हिमाचल को शर्मसार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः- विधानसभा में हुए बवाल पर अनुराग ठाकुर ने दी प्रतिक्रिया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.