सुजानपुर: बीजेपी मंडल सुजानपुर ने पूर्व सीएम का जन्मदिन बेहद सादगी पूर्ण तरीके से मनाया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने इकट्ठे होकर बाल आश्रम सुजानपुर में पहुंचे और बच्चों को फल फ्रूट बांटे. बच्चों ने पूर्व मुख्यमंत्री को जन्मदिन की बधाई दी.
इस मौके पर जिला परिषद सदस्य कैप्टन रंजीत सिंह सुजानपुर, शहरी इकाई अध्यक्ष सुमन महाजन सुजानपुर, शहरी इकाई सचिव प्रकाश पोरवाल, युवा भाजपा नेता आशीष महाजन, पूर्व वार्ड पार्षद सरवन कुमार के साथ-साथ पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे.
कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री को दिया बधाई संदेश
अपने संदेश में सभी कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री के जन्मदिवस पर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए दीर्घायु की मंगल कामना की. अपने बधाई संदेश में भाजपा नेताओं ने कहा कि प्रदेश का दो बार नेतृत्व करने वाले पूर्व मुख्यमंत्री स्वस्थ रहें. उनका मार्गदर्शन प्रदेश के साथ-साथ जिला को मिलता रहे और उनका भविष्य उज्जवल रहे. इस मौके पर बाल आश्रम के बच्चों ने भी पूर्व मुख्यमंत्री को जन्मदिवस की बधाई दी और उन्हें भेजे गए फल फ्रूट के लिए भी धन्यवाद किया.
ये भी पढ़ें: दिल्ली और पंजाब को बैंकिंग आधार पर बिजली देगा हिमाचल प्रदेश