हमीरपुर: पांच विधानसभा क्षेत्रों वाले हमीरपुर जिले में भाजपा सुप्रामो जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda) का एक सप्ताह के भीतर दूसरा दौरा तय हो गया है. शीर्ष नेताओं का हमीरपुर फोकस प्रदेश की सियासी फिजाओं में चर्चा का विषय बना हुआ है. दो अक्तूबर को हमीरपुर में जिला भाजपा की बैठक में पहुंचे जेपी नड्डा आज फिर पंच परमेश्वरों के सम्मेलन के लिए हमीरपुर में (Panchayat representatives conference in Hamirpur) होंगे. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि चुनावों के वक्त शीर्ष नेतृत्व खासकर जेपी नड्डा का हमीरपुर फोक्स बढ़ गया है.
नौ अक्तूबर को को जेपी नड्डा (JP Nadda Hamirpur tour) तो दस को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी जिला के बड़सर में होंगी. वर्तमान में विधायकों की दृष्टि से कांग्रेस भाजपा से 3-2 से आगे है. खास बात यह भी कि हमीरपुर जिले में भाजपा किसी भी छोटे अथवा बड़े कांग्रेसी नेता को पार्टी से तोड़ नहीं पाई है. तमाम सियासी चर्चाओं के बावजूद हमीरपुर जिले में कांग्रेस को भाजपा कोई सियासी चोट नहीं कर सकी है. ऐसे में भाजपा सुप्रीमो नड्डा के इन दिनों को लेकर अटकलें भी लगातार जारी हैं. आखिर क्या वजह है कि जेपी नड्डा को खुद हमीरपुर का रूख करना पड़ा है?
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी 10 अक्टूबर को आएंगी बड़सर: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी दस को बड़सर दौरे पर (Union Minister Smriti Irani Hamirpur tour) होंगी. वह बड़सर के बिझड़ी में नारी को नमन कार्यक्रम में शामिल होंगी. महिला सम्मेलन के जरिये वह यहां पर चुनावी शंखनाद करेंगी. प्रदेश भर में लगातार भाजपा के केंद्रीय नेताओं के दौरे बढ़ रहे हैं. हमीरपुर में भी अब इन दौरों का सिलसिला शुरू हो गया है.
हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र के 1672 लोग बैठक में होंगे शामिल: विधायक नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के प्रवास पर होंगे. उन्होंने कहा कि नड्डा बड़ू पालीटेक्निक कॉलेज के ऑडिटोरियम में रविवार दोपहर संसदीय क्षेत्र के पंच परमेश्वरों को संबोधित करेंगे. कार्यक्रम में कुल 1672 अपेक्षित लोग मौजूद रहेंगे. नड्डा संसदीय क्षेत्र से संबंधित जिला परिषद सदस्य, बीडीसी के सदस्यए प्रधान, उप-प्रधान नगर पंचायत के पार्षद एवं मनोनीत पार्षद नगर परिषद के पार्षद एवं मनोनीत पार्षद प्रदेश के पदाधिकारी जिला के अध्यक्ष एवं महामंत्री मंडलों के अध्यक्ष पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिला एवं मंडलों के संयोजकों के साथ केन्द्र और प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों पर चर्चा करेंगे.
वहीं, इस सम्मेलन में क्षेत्रीय प्रभारी व भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन राणा, प्रदेश महामंत्री त्रिलोक जम्वाल, संसदीय क्षेत्र के सह.प्रभारी सुमित शर्मा और पंचायतीराज प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष नवीन शर्मा भी उपस्थित रहेंगे. इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल शामिल नहीं होंगे. बताया जा रहा है कि वह पारिवारिक कारणों से सम्मेलन में शामिल नहीं होंगे.
ये भी पढ़ें: जनप्रतिनिधियों की नब्ज टटोलने कल हिमाचल आएंगे जेपी नड्डा, विधानसभा चुनावों के लिए देंगे जीत का मंत्र