सुजानपुरः भाजपा जिला अध्यक्ष बलदेव शर्मा ने सुजानपुर में एक कार्यक्रम के दौरान राजेंद्र राणा के बयान पर पलटवार किया है. बलदेव शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के समय कर्मचारियों के तबादले किए जाते हैं और प्रताड़ित भी किया जाता है. भाजपा सरकार कर्मचारियों की हितैषी है.
बता दें कि विधानसभा बजट सत्र के दौरान सुजानपुर से कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा ने कर्मचारियों के तबादले पर सरकार पर निशाना साधा था. अब राजेंद्र राणा के बयान पर बलदेव शर्मा ने पलटवार किया है.
बलदेव शर्मा ने कहा कि कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा द्वारा प्रदेश सरकार पर लगाए आरोप निराधार है. कांग्रेस हमेशा झूठ की राजनीति करती आई है. कांग्रेस का काम सिर्फ जनता को गुमराह करना है.
हालांकि कर्मचारियों के तबादले को लेकर राजेंद्र राणा के सवाल का सरकार की ओर से सदन में जानकारी दी गई है.
ये भी पढ़ेंः हिमाचल की धरोहर जनरल पोस्ट ऑफिस शिमला