हमीरपुर: भोरंज विधानसभा क्षेत्र में आयोजित युवा संकल्प सम्मेलन में भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पार्टी पर कड़े तेवर दिखाते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार के राज में तो महिला गर्भवती भी नहीं होती थी, तो उसे कागजों में गर्भवती दिखाकर उसका पैसा खा लिया जाता था.
अनुराग ठाकुर ने कहा कि कागजों के खेल में बेटी का जन्म भी हो जाता था और उसकी शादी भी हो जाती थी और वो शादी के बाद विधवा भी हो जाती थी. पिछले कुछ वर्षों में कांग्रेस देश का करोड़ों रुपये खा गई, लेकिन जब से मोदी सरकार सत्ता में आई तो आधार कार्ड से खातों को जोड़कर भ्रष्टाचार को खत्म किया.
अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस के समय में बेटी को शिक्षा का मिलने वाला वजीफा भी कांग्रेस खा लेती थी और उसी बेटी को कागजों में कुछ समय बाद विधवा दिखाकर उसकी विधवा पेंशन भी खा जाते थे.