हमीरपुर: जिला हमीरपुर के नादौन में पुलिस ने नशे की बड़ी खेप बरामद की है. देर रात गश्त के दौरान पुलिस ने यह बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने नादौन निवासी दो लोगों से 1 किलो 491 ग्राम चरस बरामद की है. बरामद किए गए इस नशीले पदार्थ की कीमत लाखों रुपए में बताई जा रही है. पिछले दिन सदर थाना हमीरपुर में चरस बरामद करने के दो मामले दर्ज हुए थे, जबकि देर रात नादौन में बड़ी खेप बरामद हुई है.
जानकारी के मुताबिक मंगलवार दिन रात को नादौन थाना पुलिस की टीम रात्रि गश्त पर थी. इसी दौरान वाहन एचपी 22 सी-7473 में सवार दो व्यक्तियों के कब्जा से 01.491 किलो ग्राम चरस (भांग) बरामद की गई. आरोपियों की पहचान बच्चन सिंह निवासी गांव खोहर मझियार तहसील नादौन जिला हमीरपुर और अशोक कुमार निवासी गांव जंगलखोर जलाड़ी तहसील नादौन जिला हमीरपुर के रूप में हुई है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है आरोपियों को बुधवार शाम तक अदालत में पेश किया जाएगा. एसपी हमीरपुर डॉक्टर आकृति शर्मा ने कहा कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. नशे के खिलाफ जिला पुलिस हमीरपुर का अभियान लगातार जारी है. आरोपियों को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया चल रही है.
आपको बता दें की हेरोइन की ओवरडोज के कारण एनआईटी हमीरपुर में सोमवार को एक स्टूडेंट की मौत हो गई थी जिसके बाद संस्थान के परिसर में ही दो जगह चरस बरामद हुई थी. पुलिस ने यहां पर बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेशन चलाया है. एनआईटी के अलावा जिला के अन्य क्षेत्रों में भी नशे की तस्करी पर रोकथाम के लिए जिला पुलिस कार्रवाई करने में जुटी हुई है. दो दिन के भीतर ही एनडीपीएस का यह चौथा मामला दर्ज हुआ है.