भोरंज/हमीरपुर: नशे के काले कारोबार पर भोरंज पुलिस ने एक बार फिर शिकंजा कसा है. जहां दो दिन पहले पुलिस ने एक युवक को चिट्टा समेत गिरफ्तार था, वहीं, अब पुलिस ने 72 बोतल देसी शराब समेत 2 लोगों को पकड़ा है.
जानकारी के अनुसार भोरंज पुलिस ने ब्लोखर गांव के दो व्यक्तियों से 72 बोतल देसी शराब पकड़ने में सफलता प्राप्त की है. एक और मामले में पुलिस ने क्वारंटाइन सेंटर से गायब रहने पर एक शख्स के खिलाफ मामला दर्ज किया है. भोरंज एसडीएम ने व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार होशियार सिंह गांव व डाकघर गलोड़ तहसील बड़सर व अमन कुमार गांव ब्लोखर डाकघर टाउन भराडी तहसील भोरंज से 72 बोतल देसी बरामद की है. आरोपी के खिलाफ धारा 39(1)A एचपी एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पुलिस कार्रवाई कर रही है.
वहीं, दूसरे मामले में एसडीएम भोरंज डॉ. अमित शर्मा ने शिकायत दर्ज करवाई है कि पवन कुमार को राजकीय माध्यमिक विद्यालय ब्लोखर में संस्थागत संगरोध में रखा गया था, लेकिन पवन कुमार अपने कमरे से गायब पाया गया. एसडीएम ने उसके स्कूल से गयाब रहने का कारण पूछा तो कहने लगा कि वह संस्थागत संगरोधक नहीं है, जिस पर भोरंज पुलिस ने धारा 177, 188, 271 आईपीसी व 51 डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही है.
एसएचओ भोरंज कुलवंत सिंह ने दोनों मामले की पुष्टि की है. मामला दर्जकर पुलिस छानबीन कर रही है.