भोरंज/हमीरपुर: उपमंडल भोरंज के राजकीय महाविद्यालय भोरंज के प्रधानाचार्य राकेश कुमार ने भोरंज क्षेत्र के समस्त विद्यार्थियों का नए सत्र में अभिवादन करते हुए विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की. उन्होंने बीए, बीकॉम, बीएससी अंतिम वर्ष के परीक्षार्थियों को परीक्षा की तैयारी करने और बिना किसी मानसिक दबाव में रहने का आह्वान किया. प्रिंसिपल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार राजकीय महाविद्यालय भवन में नए विषय पीजीडीसीए का शुभारंभ हुआ है.
कॉलेज प्रिंसिपल राकेश कुमार ने सत्र 2020-21 के पंजीकरण का उल्लेख करते हुए बताया कि क्षेत्र के समस्त छात्रों के लिए इस बार महाविद्यालय ऑनलाइन एडमिशन की सुविधा प्रदान कर रहा है. इसलिए विद्यार्थी महाविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन एडमिशन पोर्टल पर अपना दाखिला और फीस भर सकते हैं. उन्होंने 17 अगस्त से शुरू होने वाली परीक्षाओं में विद्यार्थियों को समाजिक दूरी का पूर्ण रूप से पालन करने का संकल्प लेने का आह्वान किया है.
वहीं, भोरंज के डिग्री कॉलेज में 17 अगस्त से शुरू होने वाली छठे सेमेस्टर की परीक्षा को लेकर महाविद्यालय भोरंज ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. महाविद्यालय ने सभी एग्जाम देने वाले विद्यर्थियों को यह निर्देश दिया है कि वह फेस मास्क व अपनी अन्य लेखन सामग्री लेकर आएं और आपस में न बांटें. पानी के लिए भी अपनी बोतल लेकर आएं. साथ ही महाविद्यलय में प्रवेश करने से पूर्व सभी विद्यार्थियों का तापमान थर्मल स्कैनर से जांचा जाएगा.
पढ़ें: कुल्लू अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव आई महिला, गायनी वॉर्ड सील