बड़सर/हमीरपुर: कोरोना टीकाकरण प्रदेश में इन दिनों जोरों पर चल रहा है. इसी कडी में बड़सर के विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने वीरवार को सिविल अस्पताल बड़सर मे वैक्सीन की पहली डोज ली. इस दौरान उन्होंने कोरोना महामारी के दौर में भी अपनी परवाह किये बिना लोगों की सेवा में डटे अस्पताल स्टाफ का धन्यवाद किया और उनका हौंसला बढ़ाया. उन्होंने प्रदेश की जनता और बड़सर के लोगों से कोरोना वैक्सीन लगवाने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि वैक्सीन कोरोना को हराने मे कारगर सिद्ध हो रही है, इसलिए हम सबको वैक्सीन लगवाकर इस महामारी से बचने में देश का सहयोग करना चाहिए.
विधायक की जनता से अपील
साथ ही विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने प्रदेश की जनता से अपील की है कि वे अपने घरों मे रहें, सुरक्षित रहें, जरूरी काम के लिए ही घर से बाहर निकलें और जितना हो सके सार्वजनिक समारोह में जाने से परहेज करें. लोग डाक्टरों, पुलिस कर्मचारियों सहित उन सभी कोरोना योद्धाओं का हौंसला बढ़ाएं जो निरंतर हमारी सुरक्षा के लिए अपने जीवन को दांव पर लगाए हुए हैं.
विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने कहा कि उन्हें कई लोगों से शादी समारोह के लिए आमंत्रण मिला है, लेकिन वह कोरोना महामारी के चलते शादी समारोह में शामिल नहीं हो सकते. उन्होंने लोगों से इस बीमारी से बचने के लिए नियमों का पालन करने की बात कही है और कांग्रेस की ओर से चलाई गांधी हेल्पलाइन पर कोरोना मरीजों को आ रही समस्या के लिए अपना मोबाइल नंबर भी साझा किया है.