बड़सर: कोरोना वायरस से लड़ने के लिए कई लोग सरकार की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. इसी कड़ी में बड़सर विधायक ने भी मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाए हैं. मंगलवार को विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने एसडीएम बड़सर प्रदीप ठाकुर के माध्यम से एक महीने की सैलरी मुख्यमंत्री राहत कोष में दान की. इससे पहले भी विधायक का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वो गाड़ी से खुद राशन के कट्टे उतारते नजर आ रहे हैं.
विधायक ने गरीबों के लिए बनाए राशन बैंक के लिए कुछ सामान मंगवाया था. देर शाम जब गाड़ी विधायक के निवास पहुंची तो उस वक्त राशन अनलोड करने के लिए घर पर कोई मौजूद नहीं था. ऐसे में गाड़ी से सामान उतारने के लिए विधायक खुद आगे आए और उन्होंने अपनी पीठ पर प्याज की बोरियां उठाकर ट्राला अनलोड किया.
विधायक के ड्राइवर ने रात के अंधेरे में वीडियो बनाया था. विधायक लखनपाल ने कहा कि वह जनता की सेवा के लिए हमेशा तैयार हैं.