ETV Bharat / state

बड़सर और जौड़े अंब में बने कंटेनमेंट जोन, कर्फ्यू में ढील समाप्त

author img

By

Published : Jul 6, 2020, 1:43 PM IST

ग्राम पंचायत बड़सर और जौड़े अंब के कुछ क्षेत्रों में कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. कोरोना पॉजिटिव मामले आने के बाद डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा ने आदेश जारी किए हैं.

फाइल फोटो
फाइल फोटो

हमीरपुर: कोरोना पॉजीटिव के लगातार मामले सामने आने के बाद ग्राम पंचायत बड़सर और जौड़े अंब के कुछ क्षेत्रों में कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. जिलाधीश हरिकेश मीणा ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं.

आदेश के अनुसार ग्राम पंचायत बड़सर के वार्ड नंबर-5 में शिव मंदिर से मोहिंद्र सिंह के घर तक लिंक रोड के दाईं ओर कर्नल रमेश चंद के घर से मोहिंद्र सिंह के घर तक का क्षेत्र कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. इसी तरह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़सर के ओपीडी और इंडोर ब्लॉक को भी कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है.

वार्ड नंबर-4 की गली में बाईं ओर पुरुषोत्तम चंद के घर से राजेंद्र सिंह के घर तक कंटेनमेंट जोन रहेगा. उधर, ग्राम पंचायत जौड़े अंब के गांव रमेहड़ा में ज्योली देवी-रमेड़ा सड़क की बाईं ओर जोगिंद्र पाल के घर से शंभू दत्त के घर तक का क्षेत्र भी कंटेनमेंट जोन बनाया गया है.

कंटेनमेंट जोन घोषित होने के बाद अब इन क्षेत्रों में अगले आदेशों तक कर्फ्यू में कोई ढील नहीं मिलेगी. इन क्षेत्रों में कोई भी व्यक्ति पैदल या वाहन से आवाजाही नहीं कर सकेगा. सरकारी व अन्य आवश्यक सेवाओं में लगे लोगों एवं वाहनों को इसमें छूट रहेगी. इन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को दूध, फल-सब्जी, राशन, दवाईयां, गैस सिलेंडर व अन्य आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति स्थानीय प्रशासन घर द्वार पर करेगा.

इन क्षेत्रों में अगले आदेशों तक कोई भी व्यक्ति अपने घर से बाहर नहीं निकलेगा और न ही पैदल यात्रा या वाहन से यात्रा कर सकेगा. ये आदेश तुरंत प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें: भाजयुमो ने शहीद अंकुश को दी श्रद्धाजंलि, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का फूंका पुतला

हमीरपुर: कोरोना पॉजीटिव के लगातार मामले सामने आने के बाद ग्राम पंचायत बड़सर और जौड़े अंब के कुछ क्षेत्रों में कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. जिलाधीश हरिकेश मीणा ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं.

आदेश के अनुसार ग्राम पंचायत बड़सर के वार्ड नंबर-5 में शिव मंदिर से मोहिंद्र सिंह के घर तक लिंक रोड के दाईं ओर कर्नल रमेश चंद के घर से मोहिंद्र सिंह के घर तक का क्षेत्र कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. इसी तरह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़सर के ओपीडी और इंडोर ब्लॉक को भी कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है.

वार्ड नंबर-4 की गली में बाईं ओर पुरुषोत्तम चंद के घर से राजेंद्र सिंह के घर तक कंटेनमेंट जोन रहेगा. उधर, ग्राम पंचायत जौड़े अंब के गांव रमेहड़ा में ज्योली देवी-रमेड़ा सड़क की बाईं ओर जोगिंद्र पाल के घर से शंभू दत्त के घर तक का क्षेत्र भी कंटेनमेंट जोन बनाया गया है.

कंटेनमेंट जोन घोषित होने के बाद अब इन क्षेत्रों में अगले आदेशों तक कर्फ्यू में कोई ढील नहीं मिलेगी. इन क्षेत्रों में कोई भी व्यक्ति पैदल या वाहन से आवाजाही नहीं कर सकेगा. सरकारी व अन्य आवश्यक सेवाओं में लगे लोगों एवं वाहनों को इसमें छूट रहेगी. इन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को दूध, फल-सब्जी, राशन, दवाईयां, गैस सिलेंडर व अन्य आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति स्थानीय प्रशासन घर द्वार पर करेगा.

इन क्षेत्रों में अगले आदेशों तक कोई भी व्यक्ति अपने घर से बाहर नहीं निकलेगा और न ही पैदल यात्रा या वाहन से यात्रा कर सकेगा. ये आदेश तुरंत प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें: भाजयुमो ने शहीद अंकुश को दी श्रद्धाजंलि, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का फूंका पुतला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.