हमीरपुर: उत्तरी भारत के प्रसिद्ध सिद्ध बाबा बालक नाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए दो स्पेशल बसें HRTC की तरफ से चलाई जाएंगी. यह बसें शाहतलाई से दियोटसिद्ध मंदिर तक 24 घंटे चलाई जाएंगी. हजारों की तादाद में चैत्र मास मेलों में बाबा बालक नाथ के दरबार में श्रद्धालु देश-विदेश से पहुंचते हैं. ऐसे में श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए HRTC प्रबंधन ने यह निर्णय लिया है. खास बात यह है कि बस की यह सुविधा दिन-रात लोगों को मिलेगी. हिमाचल पथ परिवहन निगम हमीरपुर चैत्र मास मेलों में स्पेशल बसें चलाएगा. श्रद्धालुओं को मंदिर आने-जाने में किसी तरह की परेशानी न झेलनी पड़े.
प्रबंधन की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक निगम की स्पेशल बसें एक महीने तक चलाई जाएंगी. मंदिर में जब तक चैत्र मेले चलेंगे, निगम की बसें तब तक श्रद्धालुओं को बस सुविधा मुहैया करवाएंगी. HRTC डिपो हमीरपुर बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध के लिए दो स्पेशल बसें चैत्र मास मेलों में चलाएगा. चैत्र मास मेले 14 मार्च से शुरू हो रहे हैं. निगम की स्पेशल बसें शाहतलाई से दियोटसिद्ध रूट पर सुबह से लेकर शाम तक यात्रियों को मंदिर लाने व छोड़ने का काम करेगी, ताकि श्रद्धालुओं को मंदिर आने-जाने में किसी तरह की परेशानी न झेलनी पड़े. चैत्र मास मेलों में प्रदेश के अलावा बाहरी राज्यों के श्रद्धालु भी काफी तादाद में माथा टेकने पहुंचते हैं. HRTC की स्पेशल बसें Deotsidh to Shahtalai Route पर चलेंगी, ताकि श्रद्धालुओं को मंदिर तक पैदल न पहुंचना पड़े.
HRTC डिपो हमीरपुर के डीडीएम विवेक लखनपाल ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी मेलों के आयोजन पर स्पेशल बसें चला रहा है. इसके लिए अभी दो स्पेशल बसें चलाने का निर्णय लिया गया है. अगर बसों की और Demand बढ़ती है, तो इसका भी Management किया गया है, ताकि यात्रियों को किसी तरह की परेशानी मेलों के दौरान न झेलनी पड़े. इसके अलावा निगम का एक Inspector भी मेले के दौरान तैनात रहेगा.
ये भी पढ़ें- CM सुक्खू का पहला बजट: हमीरपुर के लोगों को BUDGET से खासी उम्मीदें